अगर वीकेंड को नहीं बनाना बोरिंग, तो घर बैठे देखें Netflix की ये 5 ट्रेंडिंग फिल्में

Netflix Trending Movies in India: इस खबर में हम आपको जो फिल्में बताने वाले हैं, वो आपके वीकेंड को बोरिंग नहीं बनने देंगी बल्कि आपके वीकेंड को और मजेदार बना देंगी.

Netflix Trending Movies in India: इस खबर में हम आपको जो फिल्में बताने वाले हैं, वो आपके वीकेंड को बोरिंग नहीं बनने देंगी बल्कि आपके वीकेंड को और मजेदार बना देंगी.

author-image
Uma Sharma
New Update
Netflix Trending Movies in India

Netflix Trending Movies in India

Netflix Trending Movies in India: अगर आप भी अपने वीकेंड को घर बैठकर एन्जॉय करना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ लेटेस्ट फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं, जो नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही हैं. इन फिल्मों को आप घर बैठे बिंज वॉच कर सकते हैं. इस लिस्ट में ऋतिक रोशन की फिल्म से लेकर अहान पांडे की फिल्म तक शामिल हैं. ये फिल्में आपके वीकेंड को बोरिंग नहीं बनने देंगी और आपके वीकेंड को मजेदार बना देंगी. चलिए जानते हैं, लिस्ट में कौन-कौन सी फिल्में शामिल हैं.

Advertisment

War 2

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की लेटेस्ट एक्शन थ्रिलर फिल्म, जो सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध है. नेटफ्लिक्स पर ये फिल्म पहले नंबर पर ट्रेंड कर रही है. वीकेंड पर बिंज वॉच करने के लिए ये परफेक्ट चॉइस है. इस फिल्म को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है. कास्ट में ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर, कियारा आडवाणी और आशुतोष राणा मुख्य भूमिका में हैं.

Kantara

ऋषभ शेट्टी की ये फिल्म साल 2022 में रिलीज हुई थी और अभी भी नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही है. इस फिल्म को ऋषभ शेट्टी ने खुद डायरेक्ट किया है और लीड रोल भी निभाया है. साथ ही सप्तमी गौड़ा, किशोर और अच्युत कुमार भी मुख्य भूमिका में हैं.

Mahavatar Narsimha

ये एक एनिमेटेड फिल्म है, जिसमें भगवान विष्णु के वराह और नरसिंह अवतार की कहानी दिखाई गई है. ये फिल्म सिनेमाघरों में बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करने के बाद नेटफ्लिक्स पर भी बहुत लोकप्रिय है. ये परिवार के साथ वीकेंड पर देखने के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है.

Son Of Sardaar 2

अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की कॉमेडी फिल्म, जो विजय कुमार अरोड़ा के निर्देशन में बनी है. इस फिल्म में अजय देवगन, मृणाल ठाकुर, रवि किशन, नीरू बाजवा, संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल, मुकुल देव, चंकी पांडे, कुब्रा सैत, विंदू दारा सिंह और रोशनी वालिया मुख्य भूमिका में हैं. ये फिल्म भी नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही है.

Saiyaara

अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है. मोहित सूरी के निर्देशन में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी है और नेटफ्लिक्स पर भी खूब पसंद की जा रही है. वीकेंड पर देखने के लिए ये एक बेहतरीन ऑप्शन है.

यह भी पढ़ें: विजय देवरकोंडा के बाद रश्मिका मंदाना ने दिखाई सगाई की अंगूठी, वीडियो देख खुशी से झूमे फैंस

enterainment news Netflix Latest Film Netflix Trending Film son of sardar 2 WAR 2 Mahavatar Narsimha Netflix Trending Movies In India
Advertisment