/newsnation/media/media_files/2025/10/11/rashmika-mandanna-flaunts-engagement-ring-on-her-video-see-here-2025-10-11-18-55-00.jpg)
Rashmika Mandanna Flaunts Engagement Ring
Rashmika Mandanna Flaunts Engagement Ring: रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा ने एक हफ्ते पहले गुपचुप सगाई करके सभी को चौंका दिया था, और अब 2026 में उनकी शादी की खबरें सामने आ रही हैं. हालांकि, दोनों ने अपनी सगाई पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन रश्मिका ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी सगाई की अंगूठी साफ दिखाई दे रही है. फैंस की तेज नजरों ने इस अंगूठी को पकड़ लिया है और उन्होंने कन्फर्म कर दिया है कि सगाई हो चुकी है.
वीडियो में दिखी सगाई की अंगूठी
आपको बता दें कि रश्मिका मंदाना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें बैकग्राउंड में उनकी फिल्म ‘थामा’ का गाना ‘रहें ना रहें हम’ बज रहा है. वीडियो में रश्मिका अपने पेट डॉग ‘ऑरा’ के साथ खेलती और उसे गाना सुनाती नजर आ रही हैं. इसी दौरान उनकी उंगली में बड़ी ही खूबसूरत हीरे की अंगूठी भी दिख रही है. फैंस का मानना है कि ये वीडियो गाने के प्रमोशन के लिए नहीं, बल्कि अपनी सगाई की अंगूठी दिखाने के लिए पोस्ट किया गया है. एक फैन ने कमेंट किया, 'यह पूरा वीडियो तो हमें सगाई की अंगूठी दिखाने के लिए है.' तो किसी ने लिखा, 'आखिरकार हमें रिंग दिख ही गई.'
विजय देवरकोंडा भी रिंग पहने आए थे नजर
वहीं, विजय देवरकोंडा भी हाल ही में एक अंगूठी पहने नजर आए थे. उन्हें श्री सत्य साईं बाबा की महासमाधि समारोह में देखा गया, जहां उनके हाथों में फूलों का गुलदस्ता था और उंगली में अंगूठी साफ नजर आ रही थी. इसके साथ ही विजय देवरकोंडा की टीम ने भी कुछ दिन पहले ‘स्क्रीन’ को कन्फर्म किया था कि दोनों ने सगाई कर ली है. ये सगाई समारोह विजय के हैदराबाद स्थित घर पर आयोजित किया गया था, जिसमें सिर्फ करीबी परिवार के सदस्य ही शामिल हुए थे.
रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की लव स्टोरी
रश्मिका और विजय का नाम पहली बार 2018 में फिल्म ‘गीता गोविंदम’ में साथ काम करने के दौरान जुड़ा था. उस समय रश्मिका पहले से ही अपने ‘किरिक पार्टी’ के को-स्टार रक्षित शेट्टी से सगाई हो चुकी थीं. हालांकि, ‘गीता गोविंदम’ रिलीज के बाद दोनों का रिश्ता अलग हो गया. बाद में, फिल्म ‘डियर कॉमरेड’ के दौरान उनकी नजदीकियां बढ़ीं और अफेयर की खबरें सामने आने लगीं. दोनों को कई बार अलग-अलग जगहों पर छुट्टियां मनाते भी देखा गया. अब फैंस बेसब्री से उनकी शादी की तारीख का इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Aishwarya Sharma ने तलाक की खबरों पर लगाई मोहर? पति Neil Bhatt के बिना शेयर की ये पोस्ट