/newsnation/media/media_files/2025/10/11/aishwarya-sharma-neil-bhatt-divorce-rumours-actress-post-viral-2025-10-11-18-28-40.jpg)
Aishwarya Sharma Neil Bhatt
Aishwarya Sharma Neil Bhatt: टीवी की पॉपुलर जोड़ी ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में नील को एक्ट्रेस किंजल धमेचा के साथ देखा गया था. इसके बाद नील को एक्ट्रेस संग स्पॉट किए जाने पर उनको ऐश्वर्या को धोखा देने का आरोप लगाया जा रहा हैं. वहीं, ऐश्वर्या ने करवाचौथ पर पति के बिना सिर्फ चांद की फोटो शेयर की, जिसके बाद ऐश्वर्या और नील के तलाक की खबरों को फैंस सच समझ रहे हैं.
ऐश्वर्या शर्मा ने अकेले मनाया करवचौथ
टीवी इंडस्ट्री के फेवरेट कपल माने जाने वाले ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट के रिश्ते में दूरियां अब सबके सामने आ चुकी हैं. कुछ समय से सोशल मीडिया पर दोनों ने अपनी एक साथ तस्वीरें शेयर करना बंद कर दिया है. इसी बीच अब ऐश्वर्या ने करवा चौथ पर भी सिर्फ चांद की तस्वीर अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की, जिसमें उनका ट्रेडिशनल लुक, पूजा या पति नील की कोई झलक नहीं दिखी. कुछ समय पहले गणेश चतुर्थी पर भी ऐश्वर्या ने पोस्ट शेयर की थी, जिनमें वो अकेले दिखी और ऐश्वर्या बप्पा को भी अकेले ही घर लेकर आई थी. ये सारी बातें फैंस के मन में सवाल खड़े कर रही हैं कि क्या दोनों अब साथ नहीं हैं?
नील भट्ट दें रहे हैं अपनी वाइफ को धोखा?
वहीं तलाक की खबरों के बीच नील भट्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरसअल, मुंबई में एक लड़की के साथ नील भट्ट को स्पॉट किया गया. जिसके बाद फैंस नील पर धोखाधड़ी के आरोप लगने लगे. हालांकि, फैंस के जरिए ही बाद में इस बात की पुष्टि हुई कि वो लड़की कोई और नहीं बल्कि टीवी एक्ट्रेस किंजल धमेचा हैं, जो नील और ऐश्वर्या दोनों की कॉमन फ्रेंड हैं. वहीं कई महीने बीत जाने के बाद भी ऐश्वर्या और नील साथ नजर नहीं आए, ना सोशल मीडिया पर और ना ही किसी पब्लिक इवेंट में, तो ये अफवाह और मजबूत होती जा रही है कि शायद दोनों का रिश्ता अब पहले जैसा नहीं रहा है.
ये भी पढ़ें: राखी सावंत ने वीडियो शेयर कर फैंस को दी गुड न्यूज, ड्रामा क्वीन करेंगी बिग बॉस 19 में एंट्री?