/newsnation/media/media_files/2025/10/11/rakhi-sawant-enter-in-bigg-boss-19-actress-share-video-to-fans-2025-10-11-17-06-58.jpg)
Rakhi Sawant Viral Video
Rakhi Sawant Viral Video: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत इन दिनों दुबई में एन्जॉय कर रही हैं. राखी अपने वीडियो और बयानों को लेकर हमेशा से सुर्खियों में बनी रहती हैं. चर्चा में बने रहने के लिए राखी कोई न कोई मुद्दा या मौका ढूंढ ही लेती हैं. इसी बीच राखी का एक वीडियो तेजी वायरल हो रहा है. जिसमें राखी इंडिया आने वाली हैं ये कहती नजर आ रही हैं. वहीं वीडियो में राखी का नया लुक भी चर्चा का विषय बन चूका है.
राखी सावंत का वीडियो वायरल
एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत अक्सर इंटरनेट पर सुर्खियों में बनी रहती हैं. ऐसे में हाल ही में राखी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं, जहां वो अपने नए लुक में कहती हैं कि, 'हेलो, एवरीवन सो में फाइनली में इंडिया आ रही हूं स्वागत नहीं करोंगे हमारा. और अब मैं इंडिया आउंगी और ढेर सारा धमाल करूंगी पैपराजी में और रियलिटी शोज में. और हां मैं जा रही हूं बिग बॉस 19 में कितने लोग मुझे देखना चाहते हैं बिग बॉस में. सो आपकी राखी फाइनली आ रही है इंडिया. तो क्या इंडिया एयरपोर्ट पर हेलो पप्स आप आ रहे को मुझसे मिलने. बॉलीवुड वालों दिल थाम के बैठे जाओ ये जो नंगी-पुंगी लड़कियां ये जो सड़क पर खड़ी थी न अब तुम्हारा ब्रेड एंड बटर खत्म बिकॉज ओरिजिनल ओजी राखी सावंत आ रही हैं.'
राखी सावंत का नया लुक
राखी सावंत के वायरल वीडियो में उनके लुक को लेकर भी लोगों में चर्चा चल रही है. वीडियो में राखी ने सिर पर टॉवल के साथ बॉडी को भी सिर्फ टॉवल से लपेटा है. उन्होंने सिर के टॉवल पर एक रेड कलर का बड़ा सा फ्लावर भी लगाया है. एक्ट्रेस ने आंखों में ब्लैक कलर के शेड्स के साथ हाथ में ब्लाक कलर का हैंडबैग लिया है. वहीं राखी वीडियो में ये भी कहती नजर आई कि वो इसी लुक में इंडिया आने वाली हैं. वहीं, फैंस को भी राखी का ये लुक बहुत पसंद आ रहा है. एक्ट्रेस का वीडियो अब हर तरफ छाया हुआ है.