/newsnation/media/media_files/2025/10/11/sonakshi-sinha-trolled-on-social-media-for-sharing-pictures-from-mosque-on-karwa-chauth-2025-10-11-16-37-00.jpg)
Sonakshi Sinha Trolled
Sonakshi Sinha Trolled: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा एक्टर जहीर इकबाल संग शादी के बाद ही सुर्खियों में बनी हुई हैं. ऐसे में अब हाल ही में सोनाक्षी एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं. जी हां, करवाचौथ के दिन पति के साथ मस्जिद से तस्वीरें साझा करने को लेकर यूजर्स ने एक्ट्रेस को जमकर खरी-खोटी सुनाई है. चालिये हम आपको बताते हैं आखिर क्या पूरा मामला?
करवाचौथ पर शेयर की मस्जिद की तस्वीरें
सोनाक्षी ने अबू धाबी की मशहूर शेख जायद ग्रैंड मस्जिद से अपने पति जहीर के साथ कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा कीं. तस्वीरों में दोनों शांत और सुकून भरे पल बिताते नजर आ रहे हैं. तस्वीरों के साथ सोनाक्षी ने कैप्शन लिखा, 'अबू धाबी में मिला थोड़ा सा सुकून.' हालांकि, इन तस्वीरों के पोस्ट होते ही सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. करवाचौथ जैसे पारंपरिक हिंदू पर्व के दिन मस्जिद से तस्वीरें साझा करने को लेकर कई यूजर्स ने सोनाक्षी की कड़ी आलोचना की.
एक्ट्रेस यूजर्स ने किया जमकर ट्रोल
सोनाक्षी की फोटो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'करवाचौथ कर रही हो या हज पर गई हो?' दूसरे ने कहा, 'दीपिका पादुकोण ने कम किया था जो अब तुम पहुंच गई हो!' वहीं एक अन्य यूजर ने तंज कसा, 'सोनाक्षी सिन्हा नहीं... अब तो सोना अली लग रही हो.' ऐसे तमाम कमेंट्स में यूजर्स ने एक्ट्रेस की धार्मिक आस्था और निजी फैसलों पर सवाल उठाए.
पहले भी हो चुकी हैं ट्रोलिंग का शिकार
ये पहली बार नहीं है जब सोनाक्षी को अपने निजी जीवन को लेकर आलोचना का सामना करना पड़ा है. जब उन्होंने जहीर इकबाल से शादी की थी, तब भी सोशल मीडिया पर उनकी और उनके परिवार की काफी आलोचना हुई थी. सोनाक्षी और जहीर ने सात साल की रिलेशनशिप के बाद इसी साल मुंबई में एक सादगी भरे रजिस्टर्ड विवाह में शादी की थी. शादी के दौरान सोनाक्षी ने अपनी मां पूनम सिन्हा की साड़ी पहनकर पारंपरिक अंदाज में विवाह रचाया था. इस समारोह में सिर्फ करीबी लोग ही शामिल हुए थे.
ये भी पढ़ें: कौन हैं शेरी सिंह? जिन्होंने Mrs Universe 2025 का खिताब जीतकर रचा इतिहास