कौन हैं शेरी सिंह? जिन्होंने Mrs Universe 2025 का खिताब जीतकर रचा इतिहास

Mrs Universe 2025: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के छोटे से गांव की रहने वाली शेरी सिंह ने मिसेज यूनिवर्स 2025 का ताज जीतकर इतिहास रच दिया है.

Mrs Universe 2025: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के छोटे से गांव की रहने वाली शेरी सिंह ने मिसेज यूनिवर्स 2025 का ताज जीतकर इतिहास रच दिया है.

author-image
Uma Sharma
एडिट
New Update
Miss Universe 2025

Mrs Universe 2025

Mrs Universe 2025: भारत ने इंटरनेशनल ब्यूटी मंच पर वो इतिहास रच दिया है, जिसका इंतजार देशवासियों को कई सालों से था. जी हां, उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के छोटे से गांव मकौड़ा की रहने वाली शेरी सिंह ने मिसेज यूनिवर्स 2025 का ताज जीतकर न केवल भारत का नाम रोशन किया, बल्कि ये साबित कर दिया कि भारतीय महिलाएं अब हर क्षेत्र में वैश्विक लीडरशिप के लिए तैयार हैं. चलिए हम आपको इसके बारे में सब कुछ डिटेल में बताते हैं. 

Advertisment

मकौड़ा से मनीला तक का सफर

फिलीपींस की राजधानी मनीला में आयोजित मिसेज यूनिवर्स 2025 प्रतियोगिता में 122 से अधिक देशों की प्रभावशाली महिलाओं ने हिस्सा लिया. इनमें से सबसे अलग और प्रभावशाली बनकर उभरीं शेरी सिंह, जिन्होंने अपनी बुद्धिमत्ता, शालीनता और आत्मविश्वास के दम पर ये खिताब अपने नाम किया. खास बात ये है कि वो यह खिताब जीतने वाली भारत की पहली महिला बन गई हैं.

शेरी ने न केवल मंच पर अपनी सुंदरता और व्यक्तित्व से जजों को प्रभावित किया, बल्कि महिला सशक्तिकरण और मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता पर अपने संदेश से सभी का दिल जीत लिया. ये जीत सिर्फ व्यक्तिगत सफलता नहीं, बल्कि करोड़ों भारतीय महिलाओं के लिए प्रेरणा है जो अपने सपनों को सीमाओं से परे देखना चाहती हैं.

राजनीतिक विरासत से ब्यूटी मंच तक

शेरी सिंह का संबंध ग्रेटर नोएडा के मकौड़ा गांव के एक प्रतिष्ठित गुर्जर परिवार से है, जिसकी मजबूत राजनीतिक विरासत रही है. उनके दादा, स्व. महेंद्र सिंह भाटी, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेता और दादरी विधानसभा से विधायक रह चुके हैं. उनके पिता, समीर भाटी, भी दादरी से पूर्व विधायक रहे हैं. इस प्रभावशाली पारिवारिक बैकगॉउन्ड के बावजूद शेरी सिंह ने अपने दम पर एक अलग पहचान बनाई और ब्यूटी मंच पर देश और समाज को गौरव दिलाया.

देशभर में जश्न का माहौल

शेरी सिंह की ऐतिहासिक जीत की खबर से पूरे देश में उत्सव का माहौल है. खासकर गुर्जर समाज और ग्रेटर नोएडा में खुशी की लहर दौड़ गई है. लोग उन्हें देश की 'बेटी' और 'बहू' के रूप में सम्मान दे रहे हैं. ये उपलब्धि इस बात का प्रमाण है कि अगर हौसले बुलंद हों, तो महिलाएं भी अंतरराष्ट्रीय मंच पर परचम लहरा सकती हैं.

ये भी पढ़ें: इस एक्ट्रेस संग Hardik Pandya की कोजी फोटो वायरल, क्रिकेटर ने पोस्ट शेयर कर कन्फर्म किया रिलेशन?

Sherry Singh became Mrs Universe 2025 Mrs Universe 2025 Sherry Singh
Advertisment