/newsnation/media/media_files/2025/07/31/war-2-aavan-jaavan-song-release-kiara-advani-and-hrithik-roshan-show-their-charming-style-2025-07-31-13-43-42.jpg)
War 2 New Song Aavan Jaavan Out
War 2 New Song Aavan Jaavan Out: 31 जुलाई 2025 को एक्ट्रेस कियारा आडवाणी अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं. मां बनने के बाद ये कियारा का पहला बर्थडे है, और इस खास मौके पर उन्हें यश राज फिल्म्स (YRF) ने एक शानदार सरप्राइज गिफ्ट दिया है. जी हां, YRF की मच अवेटेड फिल्म ‘वॉर 2’ का पहला गाना ‘आवन जावन’ आज रिलीज कर दिया गया है.
ऋतिक-कियारा की नई जोड़ी ने जीता दिल
इस रोमांटिक ट्रैक में ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी की नई जोड़ी बेहद फ्रेश और स्टाइलिश नजर आ रही है. गाने की रिलीज के साथ ही ये सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है. फैंस न सिर्फ कियारा की खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं, बल्कि लंबे समय बाद ऋतिक को उनके 'ग्रीक गॉड' अवतार में देखकर भी बेहद एक्साइटेड भी हैं.
'केसरिया' की टीम फिर एक साथ
वहीं 'आवन जावन' को प्रीतम ने कंपोज़ किया है, और इसके बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं. वहीं इसे अरिजीत सिंह ने आवाज दी है. इसके साथ ही कियारा की आवाज सिंगर निकिता गांधी बनी हैं. ये वही टीम है जिसने पहले 'ब्रह्मास्त्र' के सुपरहिट गाने ‘केसरिया’ को बनाया था. 'वॉर 2' के निर्देशक अयान मुखर्जी ने बताया कि इस टीम को फिर से एक साथ लाना एक खास अनुभव रहा.
इंटरनेट पर छाया 'आवन जावन'
गाने की अनाउंसमेंट YRF ने कियारा के बर्थडे से ठीक एक दिन पहले की थी और इसे उनके फैंस के लिए एक बर्थडे गिफ्ट बताया था. रिलीज होते ही ये गाना इंटरनेट पर छा गया है. गाने में ऋतिक और कियारा की शानदार केमिस्ट्री दर्शकों के दिलों को सीधे छू रही है.
‘वॉर 2’ की रिलीज डेट
वहीं आपको बता दें कि ‘वॉर 2’ का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है और इसे आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है. ये फिल्म 14 अगस्त 2025 को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.
ये भी पढ़ें: जेठालाल के पिता ने बबीता जी के साथ की थी ऐसी हरकत, चप्पल लेकर पीछे दौड़ी थी एक्ट्रेस