जेठालाल के पिता ने बबीता जी के साथ की थी ऐसी हरकत, चप्पल लेकर पीछे दौड़ी थी एक्ट्रेस

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' दर्शकों का पसंदीदा शो है. वहीं इस खबर में हम आपको शो से जुड़ा एक किस्सा बताते हैं, जो आपको शायद ही मालूम हो.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' दर्शकों का पसंदीदा शो है. वहीं इस खबर में हम आपको शो से जुड़ा एक किस्सा बताते हैं, जो आपको शायद ही मालूम हो.

author-image
Uma Sharma
New Update
Jethalal father did bad thing with Babita ji actress ran after him with slippers

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी का पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने हाल ही में एक और साल पूरा किया है. जी हां, इस शो को अब 17 साल पूरे हो चुके हैं. ये शो शुरुआत से ही दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है. वहीं इस शो के सारे आर्टिस्ट किसी स्टार से कम नहीं हैं. ऐसे में इस खबर में हम आपको शो से जुड़ा एक ऐसा किस्सा बताने वाले हैं, जो शायद ही आपको मालूम हो. तो चलिए जानते हैं उस किस्से के बारे में...

Advertisment

बापूजी और बबीता के बीच होने वाली थी लड़ाई   

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सेट पर कास्ट खूब प्रैंक करती है. वहीं एक बार शो में मिसेज कोमल हाथी का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस अंबिका राजनकर ने एक किस्सा शेयर किया था. उन्होंने बताया था कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के दौरान एक बार बबीता जी और बापूजी के बीच लड़ाई होते-होते रह गई थी. जी हां, अमित भट्ट (बापूजी) ने एक प्रैंक किया था को मुनमुन दत्त (बबीता जी) को पसंद नहीं आया था. चलिए हम आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं. 

चप्पल लेकर चंपक चाचा के पीछे भागी थी बबीता जी

अंबिका ने बताया था कि शो की शूटिंग चल रही थी. सेट पर सांप वाला एपिसोड शूट हो रहा था. तभी अमित यानी बापूजी ने मुनमुन दत्त पर एक नकली सांप फेंक दिया था. फिर क्या, मुनमुन चप्पल लेकर अमित के पीछे दौड़ पड़ीं. दिनभर सेट पर मुनमुन अमित का दौड़ाते रहीं. लोग बताते हैं कि इस घटना से मुनमुन काफी खफा हो गई थीं. उन्होंने कतई इसे मजाक में नहीं लिया था. उन्होंने इस पर अपनी नाराजगी तुरंत दिखाई थी. हालांकि, बाद में मुनमुन और अमित भट्ट के बीच में सबकुछ नॉर्मल हो गया. अमित भट्ट सेट पर ऐसे प्रैंक करते रहते हैं.

कहा जाता है कि सेट पर सबसे ज्यादा मजाक शो के सबसे बुजुर्ग यानी बापू जी ही करते हैं. शुरू-शुरू में कई मौकों पर उनकी मजाक-मस्ती से लोगों को दिक्कत हुई लेकिन अब सब एक फैमिली की तरह रहते हैं. 

ये भी पढ़ें: एक्टिंग के लिए बदली पहचान, पति से ज्यादा फिल्मों में किया काम, फिर भी नेटवर्थ में उनसे कम है ये एक्ट्रेस

Entertainment News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah मनोरंजन की खबरें Munmun Dutta taarak mehta ka ooltah chashmah cast taarak mehta ka ooltah chashmah news
      
Advertisment