Mohanlal Speaks on Amitabh Bachchan and Rajinikanth: मलयालम इंडस्ट्री हमेशा की तरह एक बार फिर बॉक्स ऑफिस और शानदार कंटेंट की लिस्ट में धमाका करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इसकी चिंगारी खुद मलयालम इंडस्ट्री के सुपरस्टार मोहनलाल ने अपनी आने वाली फिल्म 'एल2: एम्पुरान' से लगाई है. इन दिनों अपनी फिल्म के प्रोमोशंस को लेकर मोहनलाल फिल्म से जुड़े कुछ इंटरेस्टिंग किस्से शेयर कर रहे हैं, जिसमें इस बार उन्होंने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और तमिल इंडस्ट्री के बेताज बादशाह रजनीकांत से रिलेटेड बातें शेयर की हैं.
मोहनलाल ने की फिल्म के ट्रेलर को लेकर बात
हाल ही में एक इंटरव्यू में मोहनलाल ने अमिताभ बच्चन और रजनीकांत को लेकर बात की जिसमें उन्होंने बताया कि दोनों एक्टर्स ने उनके फिल्म के ट्रेलर को देखकर उसकी दिल से तारीफ की थी. मोहनलाल ने कहा 'ये कम्पटीशन नहीं बल्कि दिल से की हुई तारीफ है, मैंने अमिताभ बच्चन साहब को ट्रेलर भेजा था, जिसके बाद उन्होंने इसकी खूब तारीफ की थी और उसे शेयर किया था, वहीं रजनी सर ने मुझे अपने घर बुलाया था और वहां पर मैंने उनसे बात की थी.'
आगे बात करते हुए उन्होंने बोला 'उन्होंने मुझसे कहा, 'ये तुमने क्या किया? हे भगवान!' उन्होंने वास्तव में हमारे ट्रेलर की सराहना की थी, ना की इस इच्छा से कि वो हमारी फिल्म से बेहतर कोई और फिल्म बनाना चाहते हैं, हमने फिल्म पर जो खर्च किया है, वो लार्जर दैन लाइफ है, एक निर्माता के रूप में, रजनी सर इस पहलू को आसानी से समझ गए थे, इस पर उन्होंने उन्होंने मुझसे कहा 'आप सभी ने फिल्म पर इतना खर्च किया है और मैं यह देख सकता हूं' ऐसा नहीं है कि उन्होंने ट्रेलर देखा और सिर्फ एक फॉर्मेलिटी के लिए ट्वीट कर दिया, उनकी तारीफ सच्ची थी जो सीधे उनके दिल से आई थी.'
मोहनलाल ने पिछले साल रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' में एक स्पेशल कैमियो रोल किया था, वहीं साल 2010 में अमिताभ बच्चन ने मोहनलाल की फिल्म 'कंदहार' से मलयालम इंडस्ट्री में अपना डेब्यू सिद्ध किया था.
ये भी पढ़ें:
Birthday Special: 'इरुवर' से 'अंनियन' तक, तमिल इंडस्ट्री के अभिनेता प्रकाश राज की 5 नेशनल अवार्ड विनिंग फिल्में