Birthday Special: 'इरुवर' से 'अंनियन' तक, तमिल इंडस्ट्री के अभिनेता प्रकाश राज की 5 नेशनल अवार्ड विनिंग फिल्में

तमिल इंडस्ट्री के जाने माने कलाकार प्रकाश राज इस वक्त अपना 60 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं, जिन्होंने तमिल और तेलुगु इंडस्ट्रीज के साथ बॉलीवुड में भी अच्छा खासा फेम अपने नाम किया है, आइए जानते हैं उनकी नेशनल अवार्ड विनिंग फिल्मस के बारे में.

तमिल इंडस्ट्री के जाने माने कलाकार प्रकाश राज इस वक्त अपना 60 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं, जिन्होंने तमिल और तेलुगु इंडस्ट्रीज के साथ बॉलीवुड में भी अच्छा खासा फेम अपने नाम किया है, आइए जानते हैं उनकी नेशनल अवार्ड विनिंग फिल्मस के बारे में.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
dfvdfgvbrfg

Prakash Raj Birthday Special: फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता प्रकाश राज, जिन्होंने 400 से भी ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया हैं, अपना 60 वां जन्मदिन खुशहाली से सेलिब्रेट कर रहे हैं. प्रकाश राज ने अपने फिल्मी करियर के दौरान ऐसे प्रोजेक्ट्स किए हैं जिनमें अपनी एक्टिंग स्किल्स और पावरफुल पर्सनालिटी के दम पर उन्होंने फिल्म को ना सिर्फ कल्ट बल्कि काफी बड़े पैमाने तक पहुंचाया था.

Advertisment

प्रकाश ने ना सिर्फ तमिल, तेलुगु इंडस्ट्री बल्कि बॉलीवुड में भी अपने नेगेटिव किरदारों के बलबूते काफी शोहरत हासिल की हैं. उनके जन्मदिन पर हम जानेंगे उनकी नेशनल अवार्ड विनिंग फिल्मों के बारे में जिन्होंने प्रकाश की पॉपुलैरिटी  में और भी ज्यादा चार चांद लगा दिए थे.

'इरुवर' (1997)

मणिरत्नम के डायरेक्शन में बनी इस तमिल राजनीतिक ड्रामा में प्रकाश राज ने आनंदन नामक पत्रकार की भूमिका निभाई थीं, जो बाद में एक राजनीतिक नेता बन जाता है. इस किरदार को बखूबी निभाने के लिए उन्हें फैंस की ओर से काफी प्रशंसा मिली और अपने जानदार अभिनय के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवार्ड, तमिलनाडु राज्य फिल्म पुरस्कार समारोह में मिला था. इस फिल्म में उनके साथ मोहनलाल, ऐश्वर्या राय बच्चन, तब्बू और रेवथी जैसे दिग्गज कलाकार भी शामिल थे.

'कांचीवरम' (2008)

प्रकाश राज ने लोकप्रिय डायरेक्टर प्रियदर्शन के साथ मिलकर ये फिल्म बनाई थीं, इस फिल्म में प्रकाश राज ने एक रेशम बुनने वाले इंसान का किरदार निभाया था, जो बाद में अपने समुदाय के लोगों के अधिकारों और आजीविका के लिए लड़ने वाला एक राजनीतिक कार्यकर्ता बन जाता है. इस फिल्म में प्रकाश राज की आउटस्टैंडिंग परफॉरमेंस की वजह से इस फिल्म को बेस्ट फिल्म का नेशनल अवार्ड प्राप्त हुआ था, जिसमें उनके साथ स्रिया रेड्डी लीड एक्ट्रेस के रोल में शामिल थीं.

'घिल्ली' (2004)

इस फिल्म में प्रकाश राज ने मुथुपंडी का किरदार निभाया था, जो एक गुट का निर्दयी नेता था, जिसने फिल्म में थलापति विजय के किरदार का विरोध किया था. इस फिल्म का रोल, प्रकाश राज के सबसे यादगार प्रदर्शनों में से एक माना जाता है, जिसमें उनके डॉयलोग्स, धनलक्ष्मी एन सामी दे' और 'चेल्लम' फैंस के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय हुए थे. ये फिल्म एक्शन से भरपूर थीं जिसमें थलापति विजय और त्रिशा कृष्णन मुख्य भूमिकाओं में थे, जबकि प्रकाश राज ने इस फिल्म में नेगेटिव रोल में भूमिका निभाई थी.

'अंनियन' (2005) 

2005 की एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'अंनियन' में प्रकाश राज ने प्रभाकर नामक एक जांचकर्ता पुलिस अधिकारी का किरदार निभाया था, जिसके लिए  उसी साल, प्रकाश राज को इस फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ खलनायक के लिए अपना तीसरा तमिलनाडु राज्य पुरस्कार मिला था. इस फिल्म को पहले तमिल में रिलीज किया गया था, लेकिन बाद में फिल्म की लोकप्रियता बढ़ने के बाद इसे तेलुगु और हिंदी में डब करके रिलीज किया गया था, जिसमें तमिल सुपरस्टार चियान विक्रम लीड रोल में शामिल थे.

'वसूल राजा एमबीबीएस' (2004)

कॉमेडी-ड्रामा वसूल राजा एमबीबीएस में स्नेहा के पिता और मेडिकल कॉलेज के डीन का किरदार प्रकाश राज ने निभाया था, जबकि दिग्गज अभिनेता कमल हासन ने हिंदी फिल्म 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' के तमिल रीमेक में मुख्य किरदार निभाया था. इस फिल्म में प्रकाश राज और कमल हासन के बीच तीखी नोकझोंक वाले दृश्य आज भी दर्शकों को हंसाते हैं, हालांकि ये एक रीमेक थीं पर डीन के किरदार में प्रकाश और कमल हासन की शानदार परफॉरमेंस की बदौलत इस फिल्म ने काफी ज्यादा प्रशंसा बंटोरी थीं, जिसे के वी सरवनन ने डायरेक्ट किया था.

Entertainment News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Prakash Raj Tamil Movies News prakash raj best scenes Actor Prakash Raj Bollywood Actor Prakash Raj Prakash Raj Birthday
      
Advertisment