Prithviraj Sukumaran Talks About Rajinikanth: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन एक बहुत ही शानदार कलाकार है, जिन्होंने अपने अभिनय और डायरेक्शन के दम पर एक बहुत बड़ा फैन बेस खड़ा किया है, जो हमेशा उन्हें उत्साहित करने के लिए रेडी रहता हैं. इस बीच पृथ्वीराज अपनी आने वाली फिल्म 'एल2: एम्पुरान' के प्रमोशन में बिजी है जिसमें वो मलयालम इंडस्ट्री के गॉडफादर मोहनलाल के साथ नजर आने वाले हैं, इसी को लेकर हाल ही में पृथ्वीराज ने फिल्म के ट्रेलर लांच से जुड़ी कुछ खास बातें शेयर की है जिसका सम्बन्ध तमिल इंडस्ट्री के सुपरस्टार रजनीकांत से है.
पृथ्वीराज ने शेयर किया रजनीकांत को लेकर एक किस्सा
एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि रजनीकांत से अपनी फिल्म का ट्रेलर शेयर करने के लिए पृथ्वीराज ने कोई रिक्वेस्ट नहीं की थी, पृथ्वी ने कहा 'जब मैं चेन्नई में रजनी सर के घर गया था तो मैंने उनको फिल्म का ट्रेलर दिखाया था, लेकिन मैंने उनसे इसे ट्वीट करने के लिए नहीं कहा था, जब मैं चेन्नई से वापस अपने घर आया, तो सौंदर्या ने मुझे फोन किया और कहा कि अप्पा आपके ट्रेलर को ट्वीट करना चाहेंगे और मुझसे पूछा कि क्या मैं उन्हें लिंक भेज सकता हूं, जब उन्होंने मुझसे ये बात कही तो मैं उन्हें मना नहीं कर सकता था और मैंने उन्हें लिंक भेज दिया था जिसके बाद रजनी सर ने ट्रेलर को ट्वीट कर उसकी तारीफ की थी.'
एस एस राजामौली ने भी किया था ट्रेलर को शेयर
आगे बात करते हुए पृथ्वी ने बताया 'जब मैं राजामौली सर के साथ ओड़िशा में शूट कर रहा था तब उन्होंने मेरी फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद उसकी बहुत ज्यादा तारीफ की थी जिन्होंने बाद में हमारी फिल्म का तेलुगू ट्रेलर शेयर किया था, मैं इन सभी लोगों का बहुत आभारी हूं और हमेशा रहूंगा.'
'एल2: एम्पुरान' के बारे में
ये फिल्म पृथ्वीराज सुकुमारन की 2019 की एक्शन पैक्ड ब्लॉकबस्टर 'लूसिफर' का सीक्वल है, जिसमें मोहनलाल, खुरेशी अब्राहम उर्फ स्टीफन नेदुम्पल्ली की भूमिका निभा रहे हैं. इस फिल्म की कहानी राजनीति की स्टोरीलाइन के जरिए एक ऐसे संगठन की कहानी को दर्शाती है जो कई बड़े देशों में दहशतगर्दी के लिए मशहूर होती है.
इस फिल्म को मार्च 27, 2025 को बड़े परदे पर रिलीज किया जाएगा, जिसमें मोहनलाल के साथ टोविनो थॉमस, मंजू वर्रियर, पृथ्वीराज सुकुमारन, अभिमन्यु सिंह, जेरोम फ्लिन और सूरज वेंजारामूडु जैसे कलाकार भी मुख्य किरदार के रूप में शामिल होंगे, जिसके तीसरे पार्ट की घोषणा भी हो चुकी है जिसे इसका फाइनल पार्ट माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें:
तमिल एक्टर शिहान हुसैनी का 61 वर्ष की उम्र में हुआ निधन, कमल हासन, रजनीकांत, थलापति विजय जैसे दिग्गज अभिनेता मानते थे गुरु