पृथ्वीराज सुकुमारन ने इस साउथ के सुपरस्टार को लेकर की ये बात रिवील, कहा 'मैंने उनसे ये करने के लिए नहीं कहा था'

मलयालम एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन ने हाल ही में एकम इंटरव्यू के दौरान अपनी आने वाली फिल्म 'एल2: एम्पुरान' के ट्रेलर लांच की चर्चा करते हुए बताया कि उन्होंने इसके ट्रेलर को सपोर्ट करने के लिए किसी से दरखास्त नहीं की थी.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
cvdfv fv

पृथ्वीराज सुकुमारन ने इस साउथ के सुपरस्टार को लेकर की ये बात रिवील, कहा 'मैंने उनसे ये करने के लिए नहीं कहा था' (Photo: Social Media)

Prithviraj Sukumaran Talks About Rajinikanth: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन एक बहुत ही शानदार कलाकार है, जिन्होंने अपने अभिनय और डायरेक्शन के दम पर एक बहुत बड़ा फैन बेस खड़ा किया है, जो हमेशा उन्हें उत्साहित करने के लिए रेडी रहता हैं. इस बीच पृथ्वीराज अपनी आने वाली फिल्म 'एल2: एम्पुरान' के प्रमोशन में बिजी है जिसमें वो मलयालम इंडस्ट्री के गॉडफादर मोहनलाल के साथ नजर आने वाले हैं, इसी को लेकर हाल ही में पृथ्वीराज ने फिल्म के ट्रेलर लांच से जुड़ी कुछ खास बातें शेयर की है जिसका सम्बन्ध तमिल इंडस्ट्री के सुपरस्टार रजनीकांत से है.

Advertisment

पृथ्वीराज ने शेयर किया रजनीकांत को लेकर एक किस्सा

एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया  क‍ि रजनीकांत से अपनी फिल्म का ट्रेलर शेयर करने के लिए पृथ्वीराज ने कोई रिक्वेस्ट नहीं की थी, पृथ्वी ने कहा 'जब मैं चेन्नई में रजनी सर के घर गया था तो मैंने उनको फिल्म का ट्रेलर दिखाया था, लेकिन मैंने उनसे इसे ट्वीट करने के लिए नहीं कहा था,  जब मैं चेन्नई से वापस अपने घर आया, तो सौंदर्या ने मुझे फोन किया और कहा कि अप्पा आपके ट्रेलर को ट्वीट करना चाहेंगे और मुझसे पूछा कि क्या मैं उन्हें लिंक भेज सकता हूं, जब उन्होंने मुझसे ये बात कही तो मैं उन्हें मना नहीं कर सकता था और मैंने उन्हें लिंक भेज दिया था जिसके बाद रजनी सर ने ट्रेलर को ट्वीट कर उसकी तारीफ की थी.'

एस एस राजामौली ने भी किया था ट्रेलर को शेयर

आगे बात करते हुए पृथ्वी ने बताया 'जब मैं राजामौली सर के साथ ओड़िशा में शूट कर रहा था तब उन्होंने मेरी फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद उसकी बहुत ज्यादा तारीफ की थी जिन्होंने बाद में हमारी फिल्म का तेलुगू ट्रेलर शेयर किया था, मैं इन सभी लोगों का बहुत आभारी हूं और हमेशा रहूंगा.'

'एल2: एम्पुरान' के बारे में 

ये फिल्म पृथ्वीराज सुकुमारन की 2019 की एक्शन पैक्ड ब्लॉकबस्टर 'लूसिफर' का सीक्वल है, जिसमें मोहनलाल, खुरेशी अब्राहम उर्फ स्टीफन नेदुम्पल्ली की भूमिका निभा रहे हैं. इस फिल्म की कहानी राजनीति‍ की स्टोरीलाइन के जरिए एक ऐसे संगठन की कहानी को दर्शाती है जो कई बड़े देशों में दहशतगर्दी के लिए मशहूर होती है. 

इस फिल्म को मार्च 27, 2025 को बड़े परदे पर रिलीज किया जाएगा, जिसमें मोहनलाल के साथ टोविनो थॉमस, मंजू वर्रियर, पृथ्वीराज सुकुमारन, अभिमन्यु सिंह, जेरोम फ्लिन और सूरज वेंजारामूडु जैसे कलाकार भी मुख्य किरदार के रूप में शामिल होंगे, जिसके तीसरे पार्ट की घोषणा भी हो चुकी है जिसे इसका फाइनल पार्ट माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें:

Mohanlal Actor Mohanlal prithviraj Prithviraj Sukumaran prithviraj sukumaran new film trailer Lucifer Lucifer 2: Empuraan Malayalam Actor Malayalam Entertainment News in Hindi latest news in Hindi latest entertainment news मनोरंजन की खबरें हिंदी में मनोरंजन की खबरें
      
Advertisment