तमिल एक्टर शिहान हुसैनी का 61 वर्ष की उम्र में हुआ निधन, कमल हासन, रजनीकांत, थलापति विजय जैसे दिग्गज अभिनेता मानते थे गुरु

अभिनेता और कराटे एक्सपर्ट शिहान हुसैनी का 25 मार्च को चेन्नई के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में निधन हो गया है जो काफी वक्त से एक लम्बी बीमारी से जूझ रहे थे.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
c dxc dc

Tamil Actor Shihan Hussaini Passes Away: तमिल इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता और कराटे एक्सपर्ट शिहान हुसैनी का निधन हो गया जो 61 वर्ष के थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक शिहान काफी वक्त से ब्लड कैंसर की घातक बीमारी से जंग लड़ रहे थे, उनके पार्थिव शरीर को चेन्नई के बेसेंट नगर स्थित उनके निवास स्थान हाई कमांड में रखा जाएगा, ताकि परिवार, और अन्य सदस्य उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दे सकें. इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को रोयापेट्टा अमीरुनिसा कब्रिस्तान ले जाया जाएगा, जहां उन्हें पूरे सम्मान के साथ दफनाया जाएगा.

Advertisment

परिवार ने शेयर कर पोस्ट दी निधन की जानकारी 

fcdcvvvv

fedcdcvdf

शिहान के परिवार ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर करते हुए एक्टर के मौत की पुष्टि की और लिखा 'मुझे ये बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि शिहान हमें छोड़कर चले गए हैं, शिहान शाम तक बेसेंट नगर स्थित अपने आवास पर रहेंगे.' मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पहले परिवार ने 25 मार्च को शाम करीब 7 बजे उनका पार्थिव शरीर मदुरई ले जाने की योजना बनाई थी, लेकिन, डॉक्टर की सलाह के अनुसार, उनका अंतिम संस्कार शाम करीब 4 बजे किया जाएगा.

शिहान हुसैनी के बारे में 

शिहान ने अपने अद्भुत करियर की शुरुआत साल 1986 में कमल हासन की 'पुन्नगई मन्नान' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की जिसमें उन्होनें एक मार्शल आर्टिस्ट का रोल अदा किया था जिन्होनें फिल्म के लिए कमल हासन को भी ट्रैन किया था, जिसके बाद से उनका नाम गुरूजी के नाम से फेमस हो गया था. 

कुछ वर्षों बाद शिहान ने सुपरस्टार रजनीकांत की कई फिल्मों में बतौर आर्टिस्ट काम किया था जिनमें 'वेलाइकरन' और 'ब्लडस्टोन' जैसी कल्ट फिल्में शामिल थी. इसके साथ ही उन्होंने थलापति विजय की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'बद्री' में कराटे कोच की भूमिका में काम किया था. उनकी लास्ट फिल्म एक्टर विजय सेतुपति के साथ थी जिनमें 'काथुवाकुला रेंदु काधल' और 'चेन्नई सिटी गैंगस्टर्स' शामिल थीं. इनके अलावा शिहान कई रियलिटी शो में जज और प्रस्तुतकर्ता के रूप में भी नजर आए थे.

पिछले कुछ वर्षों से हुसैनी अपने सोशल मीडिया पेजों पर लगातार अपडेट देकर अपने कैंसर के सफर को रिकॉर्ड कर रहे थे, जिसे देखने के बाद तमिलनाडु सरकार ने उनके कैंसर के इलाज के लिए 5 लाख रुपए की आर्थिक मदद मिली थी, इसके साथ ही अपनी मृत्यु से कुछ दिन पहले हुसैनी ने अपने शरीर को मेडिकल रिसर्च के लिए दान करने की घोषणा भी की थी.

ये भी पढ़ें:

latest news in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें tamil Thalapathy Vijay movies thalapathy vijay new film Thalapathy Vijay news Thalapathy Vijay Megastar Rajinikanth Actor Rajinikanth Rajinikanth kamal haasan movie Kamal Haasan film Kamal Haasan Shihan Hussaini Karate Coach Shihan Hussaini Shihan Husaini Passes Away
      
Advertisment