'रेड 2' में अमय पटनायक से भिड़ेंगे दादा भाई के किरदार में रितेश देशमुख, फर्स्ट लुक पोस्टर हुआ रिलीज

हाल ही में सुपरस्टार अजय देवगन ने अपनी आने वाली फिल्म 'रेड 2' का पोस्टर शेयर करते हुए रिलीज डेट का एलान किया है, अब उस फिल्म से रितेश देशमुख का इंटेंस लुक पोस्टर शेयर किया गया है.

हाल ही में सुपरस्टार अजय देवगन ने अपनी आने वाली फिल्म 'रेड 2' का पोस्टर शेयर करते हुए रिलीज डेट का एलान किया है, अब उस फिल्म से रितेश देशमुख का इंटेंस लुक पोस्टर शेयर किया गया है.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
VDFVDFFV

Riteish Deshmukh First Look Poster Out From Raid 2: बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म 'रेड 2' से अपना एक पोस्टर शेयर किया था जिसके साथ उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट के बारे में रिवील कर दिया था. अजय की धमाकेदार अनाउंसमेंट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस झूम उठे थे, इसी खुशी को बरकरार रखने के लिए अजय ने फिल्म से रितेश देशमुख का कैरेक्टर पोस्टर भी शेयर कर दिया है.

Advertisment

रितेश देशमुख दिखेंगे विलन के रोल में

अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम से रितेश का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा 'कानून का मोहताज नहीं, कानून का मालिक है दादा भाई! 'रेड 2', 1 मई, 2025 से आपके नजदीकी सिनेमाघरों में दस्तक देगी.' फिल्म के पोस्टर में रितेश भीड़ के बीच खड़े इंटेंस लुक में नजर आ रहे हैं. उन्होंने जैकेट के साथ कुर्ता पहना हुआ है और अपना हाथ ऊपर उठाए सामने देख रहे हैं जिससे पता लग रहा है कि इस फिल्म में वो एक पॉलिटिशियन की भूमिका निभाने वाले हैं.

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने दी अपनी प्रतिक्रिया 

fdvfdfvfd

cdvcdv

अजय का पोस्ट वायरल होते ही उनके फैंस ने रितेश के पोस्टर को खूब अच्छा रिस्पांस दिया, इसके साथ ही कुछ ने दोनों के बीच होने वाली जंग के बारे में बोलते हुए अपने व्यूज शेयर किए. एक यूजर ने लिखा 'इन दोनों का आमना-सामना देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता, अजय बनाम रितेश.' वहीं एक यूजर ने लिखा 'खतरनाक बैटल देखने को मिलने वाला है, रितेश जी हमें पता है कि आप निगेटिव रोल में हमेशा बेस्ट करते आए हो.' एक यूजर ने कमेंट करते हुए बॉक्स ऑफिस के बारे में चर्चा करते हुए लिखा 'इस फिल्म से बहुत सारे रिकार्ड्स टूटने वाले हैं.

'रेड 2' के बारे में

अजय देवगन और रितेश देशमुख के साथ इस फिल्म में एक्ट्रेस वाणी कपूर, रजत कपूर, सौरभ शुक्ल, अमित सियाल और कई अन्य किरदार मुख्य भूमिका निभाते हुए दिखेंगे. इस फिल्म को राज कुमार गुप्ता ने डायरेक्ट किया हैं जिन्होंने इसके पहले पार्ट का निर्देशन भी किया था. 'रेड 2' मई 1, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. 

फिल्म का फर्स्ट पार्ट 1980 के दशक में इंडियन नेशनल कांग्रेस के मेंबर सरदार इंदर सिंह पर आयकर विभाग के अधिकारियों के जरिए की गई छापेमारी पर आधारित था, जो भारतीय इतिहास में सबसे लंबी छापेमारी थी. इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस के रोल में इलियाना डिक्रूज शामिल थीं जिन्होंने, अजय देवगन की वाइफ की भूमिका में अपना रोल अदा किया था, जबकि सौरभ शुक्ला नेगेटिव किरदार में दिखे थे.

 

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Ajay Devgn latest entertainment news Riteish Deshmukh हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Raid Ajay Devgan film Raid 2 Raid 2 film Raid 2 the raid 2 trailer Raid 2 release date actor ajay devgn Actor Riteish Deshmukh bollywood actor riteish deshmukh
      
Advertisment