Advertisment

VVAN: 2025 में सिद्धार्थ मल्होत्रा लाएंगे थ्रिल और सस्पेंस का जलजला, छठ पर रिलीज होगी ये फिल्म

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म का एलान कर दिया है. फिल्म अगले साल छठ पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म मैथोलॉजिकल थ्रिलर के जॉनर को पेश करेगी.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
VVAN
Advertisment

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म का नाम- 'वन: फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट' है. फिल्म मैथोलॉजिकल थ्रिलर के जॉनर को पेश करेगी. एक्टर ने अपनी नई फिल्म की घोषणा करते हुए इसके नाम और रिलीज की तारीख से भी पर्दा उठाया है. वहीं एक्टर ने बालाजी मोशन पिक्चर्स और द वायरल फीवर (TVF) ने अपने नेक्स्ट प्रोजेक्ट, VVAN के लिए पहली बार हाथ मिलाया है. बालाजी टेलीफिल्म्स की एकता आर. कपूर और TVF के अरुणाभ कुमार कंटेंट इंडस्ट्री के लीडर हैं. दोनों अपनी शानदार क्रिएशन्स के साथ अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर अपनी अनोखी कहानियों से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं.

फिल्म के बारे में 

फिल्म के बारे में बात करें तो फिल्म का नाम 'वन: फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट' है. यह फिल्म एक मैथोलॉजिकल थ्रिलर है. फिल्म का निर्देशन 'पंचायत' फेम दीपक मिश्रा करेंगे. 'वन: फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट' की घोषणा एक साइनबोर्ड से शुरू हुई जिस पर लिखा था, 'सूर्यास्त के बाद जंगल में प्रवेश करना सख्त मना है.' इसके तुरंत बाद, जंगल के बीच में पारंपरिक मशाल लेकर दौड़ता हुआ धोती पहने एक आदमी दिखाई देता है. उसे देखने पर वह जंगल से अचानक जाग उठता है.

छठ पर रिलीज होगी फिल्म 

फिल्म की घोषणा करते हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा ने लिखा, 'एक पावरहाउस टीम के साथ इस लोक थ्रिलर का हिस्सा बनने के लिए एक्साइटेड हूं, 2025 में बड़े पर्दे पर आप सभी द्वारा 'वन- फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट' का अनुभव करने का इंतजार नहीं कर सकता.' यह घोषणा 2024 के छठ पर की गई. निर्माताओं ने बताया कि फिल्म भी अगले साल छठ के दौरान रिलीज होगी.

इस फिल्म में आएंगे नजर 

वहीं अभी तक बाकी के कलाकारों के बारे में कोई जानकारी नहीं है. लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार सारा अली खान को भी कास्ट किया गया है. वहीं सिद्धार्थ की अगली फिल्म की बात करें तो एक्टर जान्हवी कपूर के साथ 'परमसुंदरी' में नजर आएंगे. एक्टर को आखिरी बार 'योद्धा' फिल्म में देखा गया था. 

ये भी पढ़ें- Pavitra Punia Sindoor: बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप कर किसके नाम का सिंदूर लगा रही है ये एक्ट्रेस, छठ पर हो गईं ट्रोल

ये भी पढ़ें-  सौतेली मां करीना ने सारा से किया था ऐसा सवाल, शर्म से लाल हो गई थी एक्ट्रेस

VVAN Sidharth Malhotra Ekta Kapoor ALTBalaji Ekta Kapoor Sidharth Malhotra new film yodha sidharth malhotra
Advertisment
Advertisment
Advertisment