/newsnation/media/media_files/2025/11/20/vivek-oberoi-on-shahrukh-khan-2025-11-20-17-33-13.jpg)
Vivek Oberoi on Shahrukh Khan
Vivek Oberoi on Shahrukh Khan: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान पिछले 30 से भी ज्यादा वर्षों से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी बादशाहत बनाए हुए हैं. जी हां, 60 साल की उम्र में भी उनकी लोकप्रियता कम नहीं हुई है. जीरो की असफलता के बाद उन्होंने 4 साल का ब्रेक लिया और फिर पठान, जवान और डंकी जैसी सुपरहिट फिल्मों के साथ शानदार वापसी की. इसके बावजूद एक्टर विवेक ओबेरॉय का मानना है कि आने वाले दशकों में दुनिया शायद शाहरुख को उतना याद न रख पाए.
'हर कोई इतिहास में फुटनोट बन जाता है'
एक इंटरव्यू में विवेक ओबेरॉय ने कहा कि समय के साथ हर व्यक्ति इतिहास में सिर्फ एक फुटनोट बनकर रह जाता है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि सिनेमा प्रेमियों के लिए राज कपूर भगवान समान हैं, लेकिन आज की पीढ़ी में कई लोग उनके बारे में जानते भी नहीं.
'2050 में लोग पूछेंगे- कौन शाहरुख खान?'
पिंकविला से बातचीत में विवेक ने कहा, 'आज आप किसी से पूछिए कि 1960 के दशक में किस फिल्म में कौन था, किसी को फर्क नहीं पड़ता. इतिहास आपको सीमित कर देता है. शायद 2050 में लोग कहेंगे, कौन शाहरुख खान?'
रणबीर कपूर के फैंस शायद राज कपूर को नहीं जानते
उन्होंने आगे कहा कि यह पीढ़ी दर पीढ़ी होता आया है. विवेक ने कहा, 'आज के कई युवा फैंस, जो रणबीर कपूर को पसंद करते हैं, शायद यह भी न जानते हों कि उनके दादा राज कपूर कौन थे. आप और मैं उन्हें सिनेमा का भगवान मानते हैं, पर आज के यंग दर्शक शायद उनसे अनजान हों. इतिहास अक्सर गुमनामी में धकेल देता है.'
ये भी पढ़ें: अहान पांडे और अनीत पड्डा कर रहे एक दूसरे को डेट? करण जौहर ने खोली पोल, दोनों को बताया- बॉलीवुड का 'आईटी कपल'
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us