/newsnation/media/media_files/2025/11/20/karan-johar-on-ahaan-aneet-relationship-2025-11-20-16-23-23.jpg)
Karan Johar on Ahaan-Aneet Relationship
Karan Johar on Ahaan-Aneet Relationship: साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शामिल 'सैयारा' में नजर आई अहान पांडे (Ahaan Panday) और अनीत पड्डा (Aneet Padda) की फ्रेश जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री की खूब चर्चा हुई और फिल्म के रिलीज के बाद से ही दोनों के ऑफ-स्क्रीन रिलेशनशिप में होने की खबरें भी तेजी से फैलने लगीं. अब ऐसा लगता है कि इन रूमर्स में सच्चाई हो सकती है, क्योंकि फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) ने खुद इस बारे में संकेत दिया है.
करण जौहर ने दिया ‘नेक्स्ट आईटी कपल’ का टैग
सानिया मिर्ज़ा के पॉडकास्ट 'सर्विंग इट अप विद सानिया' में बातचीत के दौरान करण जौहर ने अहान पांडे और अनीत पड्डा को ‘आईटी कपल’ कहकर चौंका दिया. उन्होंने मज़ाकिया अंदाज में कहा कि अभी दोनों की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन उन्होंने ये भी जोड़ा कि उन्हें नहीं पता कि ऐसा कब या कैसे होगा, क्योंकि उन्होंने इसे अभी तक चेक नहीं किया है. सोशल मीडिया यूज़र्स का मानना है कि करण ने इशारों ही इशारों में दोनों के रिश्ते को कंफर्म कर दिया है.
सैयारा की सफलता और स्टारडम पर करण की प्रतिक्रिया
सितंबर में मिराई की मुंबई प्रेस कॉन्फ्रेंस में करण जौहर ने सैयारा के साथ अहान और अनीत के तेजी से बढ़ते स्टारडम पर बात की थी. उन्होंने कहा था कि हर फिल्म की अपनी नियति होती है, कभी बड़े सितारे चमकते हैं, तो कभी नए चेहरे बाजी मार लेते हैं. फिल्म इंडस्ट्री में अब कोई तय फ़ॉर्मूला नहीं है और दर्शक ही तय करते हैं कि उन्हें क्या पसंद आता है.
सैयारा स्टार्स की तारीफ
करण ने आगे कहा था कि सभी म्यूजिकल फिल्में सैयारा जैसी नहीं हो सकतीं और यही बॉक्स ऑफिस की सच्चाई है- नियम कोई नहीं, कहानी और उसका प्रस्तुतिकरण सब कुछ तय करता है. उन्होंने अहान और अनीत की सराहना करते हुए कहा, 'वो सुपरस्टार नहीं थे, अब सुपरस्टार बन गए हैं.'
ये भी पढ़ें: Pawan Singh का धांसू गाना रिलीज, ‘ले जायेंगे तेरे सजना’ सॉन्ग ने उड़ाया गर्दा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us