/newsnation/media/media_files/2025/11/20/pawan-singh-le-jayenge-tere-sajna-song-out-1-2025-11-20-14-28-57.jpg)
Photograph: (video song/ youtube)
थोड़े ही समय में ट्रेंड में आया गाना
‘ले जायेंगे तेरे सजना’ में पवन सिंह के साथ सना सुल्तान और श्रद्धा शंकलेशा नजर आ रही हैं. गाने में पवन सिंह हमेशा की तरह बेहद स्टाइलिश और रॉकिंग लुक में दिखाई दे रहे हैं. वहीं रिलीज होने के कुछ ही देर में इस वीडियो को यूट्यूब पर लाखों लोगों ने देखना शुरू कर दिया और ये तेजी से वायरल हो रहा है. गाने के बोल और संगीत शब्बीर अहमद ने तैयार किए हैं.
पहले भी साथ काम कर चुके हैं पवन-पलक
पवन सिंह और पलक मुच्छल की ये दूसरी कोलैबरेशन है. इससे पहले, दोनों ने साल 2020 में छठ पर्व के लिए मशहूर गाना ‘जोड़े-जोड़े फलवा’ गाया था, जिसे आज भी हर साल छठ पर खूब सुना जाता है. साथ ही आपको बता दें कि ‘ले जायेंगे तेरे सजना’ को टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है. रिलीज के थोड़ी ही देर बाद इस गाने ने 2 लाख से अधिक व्यूज़ हासिल कर लिए, जो इसकी लोकप्रियता का सबूत है.
ये भी पढ़ें: दूसरी बार मां बनने वाली हैं सोनम कपूर, एक्ट्रेस ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए शेयर की तस्वीरें
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us