Pawan Singh का धांसू गाना रिलीज, ‘ले जायेंगे तेरे सजना’ सॉन्ग ने उड़ाया गर्दा

Pawan Singh Le Jayenge Tere Sajna Song Out: पवन सिंह ने अपने फैंस को एक शानदार तोहफा दिया है. जी हां, उनका नया भोजपुरी गाना ‘ले जायेंगे तेरे सजना’ यूट्यूब पर रिलीज हो गया है.

Pawan Singh Le Jayenge Tere Sajna Song Out: पवन सिंह ने अपने फैंस को एक शानदार तोहफा दिया है. जी हां, उनका नया भोजपुरी गाना ‘ले जायेंगे तेरे सजना’ यूट्यूब पर रिलीज हो गया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Pawan Singh Le Jayenge Tere Sajna Song Out (1)

Photograph: (video song/ youtube)

Pawan Singh Le Jayenge Tere Sajna Song Out: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और चर्चित सिंगर पवन सिंह की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है. बीते महीनों में उनके कई गानों ने देश-विदेश में जबरदस्त पहचान बनाई है. अब पवन सिंह ने अपने फैंस को एक और शानदार तोहफा दिया है. जी हां, उनका नया भोजपुरी गाना ‘ले जायेंगे तेरे सजना’ यूट्यूब पर रिलीज हो गया है. उनका ये गाना रिलीज होते ही दर्शकों के बीच छा गया है. खास बात ये है कि इस गाने में पवन सिंह के साथ मशहूर बॉलीवुड सिंगर पलक मुच्छल ने आवाज दी है. दोनों की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आ रही है. चलिए हम आपको इस गाने के बारे में डिटेल में बताते हैं. 
Advertisment

थोड़े ही समय में ट्रेंड में आया गाना

‘ले जायेंगे तेरे सजना’ में पवन सिंह के साथ सना सुल्तान और श्रद्धा शंकलेशा नजर आ रही हैं. गाने में पवन सिंह हमेशा की तरह बेहद स्टाइलिश और रॉकिंग लुक में दिखाई दे रहे हैं. वहीं रिलीज होने के कुछ ही देर में इस वीडियो को यूट्यूब पर लाखों लोगों ने देखना शुरू कर दिया और ये तेजी से वायरल हो रहा है. गाने के बोल और संगीत शब्बीर अहमद ने तैयार किए हैं. 

पहले भी साथ काम कर चुके हैं पवन-पलक 

पवन सिंह और पलक मुच्छल की ये दूसरी कोलैबरेशन है. इससे पहले, दोनों ने साल 2020 में छठ पर्व के लिए मशहूर गाना ‘जोड़े-जोड़े फलवा’ गाया था, जिसे आज भी हर साल छठ पर खूब सुना जाता है. साथ ही आपको बता दें कि ‘ले जायेंगे तेरे सजना’ को टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है. रिलीज के थोड़ी ही देर बाद इस गाने ने 2 लाख से अधिक व्यूज़ हासिल कर लिए, जो इसकी लोकप्रियता का सबूत है.

ये भी पढ़ें: दूसरी बार मां बनने वाली हैं सोनम कपूर, एक्ट्रेस ने बेबी बंप फ्लॉन्‍ट करते हुए शेयर की तस्वीरें

pawan singh Bhojpuri song palak muchhal
Advertisment