/newsnation/media/media_files/2025/11/20/sonam-kapoor-second-pregnancy-annoucement-2025-11-20-13-47-16.jpg)
Photograph: (sonam kapoor/ instagram)
Sonam Kapoor Second Pregnancy Annoucement: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने आखिरकार अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की खबर फैंस के साथ साझा कर दी है. जी हां, बीते कुछ समय से उनकी दूसरी बार मां बनने की चर्चाएं चल रही थीं, जिन्हें अब सोनम ने खुद कन्फर्म कर दिया है. बता दें, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट करते हुए बताया कि वो जल्द ही अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने वाली हैं.
ग्लैमरस और एलीगेंट दिखी सोनम कपूर
शेयर की गई फोटोज में सोनम कपूर हॉट-पिंक प्योर वूल सूट में नजर आ रही हैं, जो प्रिंसेस डायना से इंस्पायर्ड लुक था. बड़े पैडेड शोल्डर्स और सॉफ्ट कर्व्ड शोल्डर लाइन वाले इस आउटफिट में सोनम बेहद ग्लैमरस और एलीगेंट दिख रही थीं. बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए उन्होंने कई पोज दिए. साथ ही पोस्ट शेयर करते हुए सोनम ने कैप्शन में सिर्फ एक शब्द लिखा- 'मदर'.
सोनम की पोस्ट के कुछ ही मिनटों में उनके पति आनंद आहूजा ने भी मजेदार कमेंट किया. उन्होंने लिखा, 'डबल ट्रबल.' एक और कमेंट में आनंद ने लिखा, 'बेबी मां… और चिकचक्क मामा!' वहीं उनके इन कमेंट्स पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं.
सिलेब्रिटीज और फैंस ने दी बधाइयां
सोनम कपूर की पोस्ट पर कई सितारों ने उन्हें बधाई दी. करीना कपूर ने कमेंट किया, 'सोना–आनंद'. वहीं आस्था शर्मा ने भी कपल को बधाई दीं
इसके साथ ही हाल ही में मां बनीं पत्रलेखा ने भी प्यारा सा इमोजी शेयर कर सोनम को बधाई दी. वहीं फैंस भी सोनम और आनंद को ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं. कई लोगों ने कमेंट किया कि अब उनका बेटा वायु बड़ा भाई बनने वाला है.
सोनम कपूर की पर्सनल लाइफ
बता दें कि सोनम कपूर ने साल 2018 में बिजनेसमैन आनंद आहूजा से शादी की थी. शादी के चार साल बाद, 2022 में कपल ने अपने पहले बेटे वायु का स्वागत किया था. हालांकि, सोनम और आनंद ने अभी तक वायु की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर नहीं की हैं.
ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा रामचरण का नया गाना 'चिकिरी चिकिरी', इंटरनेट पर वायरल हुआ सॉन्ग
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us