/newsnation/media/media_files/2025/11/20/chikiri-chikiri-viral-song-2025-11-20-13-28-14.jpg)
Chikiri Chikiri Viral Song
Chikiri Chikiri Viral Song: साउथ और हिंदी सिनेमा के जाने माने एक्टर राम चरण इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'पेडी' के लिए लगातार चर्चा में बने हुए हैं. जी हां, 'पेडी' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म में जान्हवी कपूर लीड रोल में हैं और इसका निर्देशन बुच्ची बाबू सना कर रहे हैं. फिल्म मार्च 2026 में रिलीज होने वाली है. वहीं हाल ही में, मेकर्स ने फिल्म के एक गाने 'चिकिरी चिकिरी' जारी किया, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
रिलीज होते ही ट्रेंड हुआ 'चिकिरी चिकिरी'
पेड्डी फिल्म का गाना 'चिकिरी चिकिरी' रिलीज होते ही ट्रेंड हो गया है. जी हां, ये यूट्यूब पर खूब वायरल हो रहा है और अब तक इस गाने ने कई मिलियन्स व्यूज हासिल कर लिए हैं. सोशल मीडिया पर हर कोई इस गाने की तारीफ कर रहा है. इतना ही नहीं, बल्कि लोग इस गाने पर भर-भरकर रील्स भी बना रह हैं. इसके साथ ही ये गाना इंडिया में भी खूब ट्रेंड कर रहा है.
रामचरण के साथ जान्हवी कपूर ने मचाई धूम
आपको बता दें कि इस गाने को AR रहमान ने कम्पोज़ किया है. वहीं आप इस गाने की वीडियो में देख सकते हैं कि इसमें गांव की झलक दिखाई दे रही है. साथ ही इसमें रामचरण के साथ जान्हवी कपूर भी अपनी नटखट अदाओं से लोगों का दिल जीत रहीं हैं. बता दें कि गाने ने इंटरनेट पर आग लगा दी है. खास बात ये है कि मोहित चौहान ने अपनी आवाज से इस गाने में जादू भर दिया है. गाने के बोल बेहद सरल अंदाज और आम बोलचाल से प्रेरित हैं जिसकी वजह से लोग इसे बेहद पसंद पर रहे.ऐसे में अब आप भी इस गाने को एन्जॉय कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Dharmendra Health Update: धर्मेंद्र की तबीयत में आया सुधार, हफ्तेभर बाद आया एक्टर का हेल्थ अपडेट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us