New Update
/newsnation/media/media_files/2024/10/29/JnhGLugqT2XAZX2ZD8ow.jpg)
Vivek Oberoi New House
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Vivek Oberoi New House: विवेक ओबेरॉय धनतेरस के मौके पर अपने नए घर में शिफ्ट हो गए हैं. खास बात ये है कि आज एक्टर की वेडिंग एनिवर्सरी भी हैं.
Vivek Oberoi New House
Vivek Oberoi New House: देशभर में फेस्टिव सीजन चल रहा है और धनतेरस (Dhanteras 2024) का त्योहार मनाया गया. इस दिन कई लोग नई वस्तुओं की खरीदारी करते हैं. गाड़ी से लेकर गहने तक इस पावन दिन में ही लोग घर लाना चाहते हैं. वहीं इस दिन लोग नया घर भी खरीदते हैं. वहीं, बॉलीवुड सितारें भी इस त्योहार को धूम-धाम से मानते हैं. इस बीच अब बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय भी धनतेरस के मौके पर अपने नए घर में शिफ्ट (Vivek Oberoi Shift New House) हो गए हैं. खास बात ये है कि आज एक्टर की वेडिंग एनिवर्सरी भी हैं, ऐसे में उन्होंने अपनी पत्नी के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की हैं.
बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय धनतेरस के मौके पर अपने नए घर में शिफ्ट हो गए हैं. एक्टर ने अपनी पत्नी प्रियंका के साथ पूजा करते हुए एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में वह वाइफ के साथ खिल-खिलाकर हंसते नजर आ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने प्रिंटेड कुर्ता पहना है, वहीं अनकी वाइफ ने ग्रीन एंबॉयड्री वाली पिंक कलर की साड़ी पहनी है. दोनों जमीन पर बैठे दिख रहे हैं और सामने पूजा का दिया जल रहा है. बता दें, धनतेरस के साथ-साथ आज एक्टर की शादी को 14 साल पूरे हो गए हैं. ऐसे में उन्होंने इस पोस्ट को शेयर करते हुए वाइफ के लिए एक प्यारा सा नोट भी लिखा.
विवेक ने फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- '14 साल पहले, अग्नि के चारों तरफ मैंने अपनी हमसफर, मेरी प्रियंका के लिए अपने अटूट प्यार की प्रतिज्ञा की थी. आज धनतेरस के इस शुभ दिन पर, जब हम अपने बड़ों के आशीर्वाद के साथ अपने खूबसूरत नए घर में प्रवेश कर रहे हैं, तो मैं भगवान के लिए कृतज्ञता से भर गया हूं. तुम्हारे बिना इन फैंसी दीवारों का कोई मतलब नहीं है. मेरे लिए तुम मेरा शाश्वत 'घर' हो और वहीं मेरा दिल है और हमेशा रहेगा. हैप्पी एनिवर्सरी माई लव'. बता दें, एक्टर ने 29 अक्टूबर 2010 को प्रियंका से शादी की थी.
ये भी पढ़ें- आमिर खान की बहन निखत इस उम्र में भी दिखती हैं गजब की खूबसूरत, मॉडलिंग के बाद अब टीवी शो में दिखाएंगी जलवा