/newsnation/media/media_files/2024/10/29/NYnfWB8dFU0BsmXE5DUi.jpg)
Aamir Khan Sister Nikhat Tv Debut
Aamir Khan Sister Nikhat Tv Debut: ये बहुत कम लोग जानते हैं कि बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की बहन निखत (Nikhat Khan)भी एक एक्ट्रेस हैं और वो कई फिल्मों में नजर भी आ चुकी हैं. निखत ने एक्टिंग ही नहीं, मॉडलिंग भी की हैं और वो फिल्म को भी प्रोड्यूस कर चुकी हैं. वहीं अब एक्ट्रस टीवी पर डेब्यू करने जा रही हैं और स्टार प्लस के शो दीवानियत (Diwaniyat) में नजर आएंगी. शो में निखत का रोल काफी अहम माना जा रहा है. उनके अलावा इस शो में विजयेंद्र कुमेरिया, कृतिका सिंह यादव और नवनीत मलिक भी अहम रोल निभाते नजर आएंगे.
क्या है शो की कहानी?
स्टार प्लस के नए शो दीवानियत में विजयेंद्र कुमेरिया और कृतिका सिंह यादव लीड रोल में नजर आने वाले हैं. इस शो में आमिर खान की बहन निखत भी अहम किरदार निभाएंगी. इस शो की अनाउंसमेंट के बाद से फैंस अब इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं शो को लेकर निखत भी बेहद एक्साइटेड हैं और वो अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं. कॉकक्रो और शैका एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस 'दीवानियत' की अनाउंसमेंट कर दी गई है और ये जल्द ही शुरू होने जा रहा है.
निखत ने इन फिल्मों में किया काम
वहीं निखत खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है. एक्ट्रेस शाहरुख खान की फिल्म पठान में भी नजर आई थी, वहीं मिशन मंगल और तान्हाजी जैसी हिट फिल्मों में भी निखत को देखा गया था. इसके अलावा वो कई एड में भी नजर आ चुकी हैं. एक्टिंग ही नहीं निखत प्रड्यूसर के तौर भी भी फिल्मों से जुड़ी हैं, जिसमें 'दूल्हा बिकता है', 'तुम मेरे हो', 'हम हैं राही प्यार के', 'मदहोश', 'लगान' शामिल है.