/newsnation/media/media_files/2025/06/23/vivek2-2025-06-23-18-30-31.jpg)
Vivek Oberoi Dubai House Inside Photos
Vivek Oberoi Dubai House Inside Photos: विवेक ओबेरॉय इन दिनो काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रहे हैं. जब से एक्टर की नेटवर्थे 1200 करोड़ रुपये हुई है, तब से ही वो चर्चा में है. एक्टर दुबई में अपने परिवार के साथ रहते हैं और वहीं, से बिजनेस कर रहे हैं. एक्टर का ज्यादातर फोकस अब बिजनेस पर ही रहता है. एक्टर अपने घर की झलक फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. उनके इस करोड़ों के घर की कीमत क्या है और अंदर से ये कैसा दिखता है, चलिए देखते हैं.
विवेक ओबेरॉय का यह घर बेहद ही आलीशान है. घर के हॉल में ऊंची दिवारे हैं. जिन पर ब्राउन कलर का वुडन वर्क है. पूरा कमरा ही सफेद रंग के पेंट और फ्लोर से सजा हुआ है. घर में सफेद रंग की सीढ़ियां भी है.
एक्टर का घर दुबई में ऐसी जगह पर है जिस इलाके में घरों की कीमत 11 करोड़ से लेकर 50 करोड़ तक जा सकती है. एक्टर के घर की कीमत भी इसी के बीच है. विवेक ओबेरॉय ने इस घर का क्रेडिट अपनी पत्नी को दिया है.
विवेक का घर, इसका इंटीरियर, इसका डिजाइन, हर चीज उनकी पत्नी प्रियंका ने तय किया है. एक्टक के घर के चारों तरफ हरियाली है और साथ ही साथ इसमें हर तरह की लग्जरी सुविधाएं हैं.
विवेक के घर में वूडन वर्क का समान रखा गया है. एक कमरे में तो पेड़-पौधो के अलावा हर एक चीज, टेबल से लेकर कूर्सी और ड्रेसिंग सब वूडन का बनाया गया है.
एक्टर के घर में बड़ा स्विमिंग पूल भी है. साथ ही घर में बड़ी-बड़ी पेंटिंग्स भी लगाई गई है. विवेक ने घर के एक कोर्नर में बार भी बनाया है.
फिल्मी वर्क फ्रंट की बात करें तो विवेक ओबेरॉय पिछली बार फिल्म 'केसरी वीर' में नजर आए थे, उनके साथ सुनील शेट्टी, सूरज पंचोली भी थे.
ये भी पढ़ें- दुबई शिफ्ट होने के बाद 1200 करोड़ के मालिक बन गए विवेक ऑवरॉय, इन बिजनेस से छापते हैं मोटा पैसा