दुबई शिफ्ट होने के बाद 1200 करोड़ के मालिक बन गए विवेक ऑवरॉय, इन बिजनेस से छापते हैं मोटा पैसा

Vivek Oberoi Net Worth: विवेक ओबेरॉय चार साल पहले दुबई में शिफ्ट हो गए थे और उनकी संपत्ति 1200 करोड़ रुपये हो गई है. चलिए जानते हैं एक्टर के बिजनेस के बारे में-

Vivek Oberoi Net Worth: विवेक ओबेरॉय चार साल पहले दुबई में शिफ्ट हो गए थे और उनकी संपत्ति 1200 करोड़ रुपये हो गई है. चलिए जानते हैं एक्टर के बिजनेस के बारे में-

author-image
Sezal Thakur
New Update
vivek oberoi

Vivek Oberoi

Vivek Oberoi Net Worth: बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय अब फिल्मों में कम ही नजर आते हैं. एक्टिंग से ज्यादा विवेक बिजनेस की दुनिया में अपना कमाल दिखा रहे हैं. भले ही उन्होंने फिल्मों में काम करते हुए खूब पैसा ना कमाया हो. लेकिन बिजनेसमैन बनने के बाद वो करोड़ों के मालिक बन गए है. एक्टर चार साल पहले दुबई में शिफ्ट हो गए थे और उनकी संपत्ति 1200 करोड़ रुपये हो गई है. हाल ही में विवेक ने बताया कि उनके पिता ने उन्हें जीवन और बिजनेस की सीख दी, लेकिन कभी आर्थिक मदद नहीं की. उन्होंने खुद के दम पर ही बिजनेस खड़ा किया है. 

Advertisment

दुबई जाकर बदली जिंदगी

हाल ही में एक पॉडकास्ट ‘Dubai Property Insider’ में  विवेक ऑबरॉय ने बताया कि दुबई शिफ्ट होने के बाद उनकी जिंदगी बदल गई. एक्टर ने कहा- 'मैं शुरू में कोविड के दौरान यहां (UAE) आया था. यह एक छोटा सा कदम था और मुझे यह अनुभव बहुत पसंद आया. मैंने अपने परिवार से पूछा और सभी लोगों ने मेरा सपोर्ट किया. यह घर के इतने करीब है कि हमें ऐसा नहीं लगता कि हम दूर हैं. हम वीकेंड पर घर जाते हैं, हर छुट्टी पर घर जाते हैं और अब धीरे-धीरे, पिछले 4 सालों में, यह घर जैसा लगने लगा है.' एक्टर ने कहा कि यूएई का वातावरण उनके सफलता का सबसे बड़ा कारण है.

विवेक ओबेरॉय के बिजनेस

विवेक ओबेरॉय कई क्षेत्र में बिजनेस कर रहे हैं. ना केवल इंडिया में बल्कि विदेशों में भी उनकी कई कंपनी है. एक्टर ने  रियल स्टेट बिजनेस, डायमंड ब्रांड, टेक स्टार्टअप, मोटर-कार रिपेयर कंपनी, Spirits का बिजनेस और लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स पर हैं. इसके साथ बी विवेक स्टॉक मार्केट में भी काम करते हैं. एक्टर ने जिन कंपनियों में निवेश किया है और जिन्हें खुद खड़ा किया है, उनमें BNW Real Estate, Solitario, Impresario Global
Rutland Square, Spirits, ReadyAssist शामिल है. 

ये भी पढ़ें- कटोरे में करनी पड़ी पेशाब, हंसने की नहीं थी इजाजत, रणदीप हुड्डा के लिए मणिपुर में शादी करना नहीं था आसान

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Vivek Oberoi Vivek Oberoi news actor vivek oberoi vivek oberoi net worth मनोरंजन न्यूज़ vivek oberoi business
      
Advertisment