कटोरे में करनी पड़ी पेशाब, हंसने की नहीं थी इजाजत, रणदीप हुड्डा के लिए मणिपुर में शादी करना नहीं था आसान

Randeep Hooda Marriage Ritual: रणदीप हुड्डा ने हाल ही में अपनी शादी की रस्मों को लेकर बात की. एक्टर ने बताया कि उन्हें कटोरी में पेशाब करने के लिए कहा गया था.

Randeep Hooda Marriage Ritual: रणदीप हुड्डा ने हाल ही में अपनी शादी की रस्मों को लेकर बात की. एक्टर ने बताया कि उन्हें कटोरी में पेशाब करने के लिए कहा गया था.

author-image
Sezal Thakur
New Update
randeep hooda (1)

Randeep Hooda Marriage Ritual

Randeep Hooda Marriage Ritual: बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा को कुछ समय पहले फिल्म जाट में देखा गया था. जिसमें उनकी एक्टिंग को लोगों ने खूब पसंद किया. एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना पसंद करते हैं. ऐसे में उनके फैंस उनके बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं. हाल ही में रणदीप ने अपनी शादी को लेकर कई हैरान कर देने वाले खुलासे किए हैं. दरअसल, साल 2023 में रणदीप ने मणिपुर की रहने वाली  लिन लैशराम  से शादी की थी. ऐसे में एक्टर के लिए मणिपुर जाकर शादी करना आसान नहीं था.

Advertisment

रणदीप को मिला था एक हेल्पर

हाल ही में एक इंटरव्यू में रणदीप ने मणिपुर में हुई अपनी शादी की रस्मों के बारे में बताया. एक्टर ने कहा- 'मेरे दोस्त ब्रिगेडियर साघवान ने शादी प्लान करने में मेरी मदद की थी. मैं अपने 10-12 लोगों के साथ मणिपुर गया था. किसी को वहां होने वाली शादी की रस्मों के बारे में आइडिया नहीं था. लिन ने कोशिश की थी मुझे वीडियो में दिखाने की, लेकिन मैं कुछ ज्यादा इसके बारे में समझ नहीं पाता था. जब दूल्हा अपने सिर पर वो पहनता है तो वो अपना सिर तक नहीं हिला सकता है. मेरे साथ एक हेल्पर था जो मुझे चीजों में मदद कर रहा था. 

कटोरे में करनी पड़ी पेशाब

रणदीर ने आगे कहा- 'जब आप सेरेमनी के लिए जाते हो तो वहां आपको एक कटोरा और छत्री दी जाती है. उसके बाद आपको वो एक रूम में लेकर जाते हैं, जहां आकर आपको सब देखते हैं. फिर जब आप मंडप में होते हैं तो वहां मौजूद पंडित मंत्र पढ़ रहे होते हैं, उस समय आपको हिलना नहीं होता है. आपको एक ब्लैंकिट से रैप किया जाता है. तो अगर मैं रेस्ट मोड में बैठता हूं तो वो हेल्पर मेरी मदद करता है. 2 घंटे के लिए मुझे एकदम सीधा बैठना था और सिर ऊपर रखना था. मैंने पूछा कि ये कटोरा क्यों दिया गया था मुझे तो कहा गया कि अगर आपको टॉयलेट करना रहे तो छत्री खोलकर इस्तेमाल कर सकते हैं.'

एक्टर को दिया भगवान का दर्ज

एक्टर ने ये भी बताया कि उनके ससुराल में उन्हें भगवान का दर्जा दिया गया. एक्टर ने कहा- 'शादी होने तक मुझे कहीं नहीं जाना था, क्योंकि मुझे कहा गया कि आप भगवान के समान हैं. फिर जब लिन मंडप में आई. उनके साथ भी एक ट्यूटर था. वो हंस रही थीं और मुझे हंसने के लिए मना किया गया था. हमारा हरियाणवी कल्चर और मणिपुर का कल्चर एकदम अलग है. लेकिन हम सभी वहां बहुत खुश थे.  लिन ने इतना सारा गोल्ड पहना हुआ था तो मुझे लगा कि चलो एक पिक्चर तो यहीं बन गई. वहां क्षेत्र में लड़ाई चल रही थी और जैसे ही हमारे फेरे खत्म हुए वहां करीब 100 से ज्यादा AK-47 की हवा में चलने की आवाज आई.'

ये भी पढ़ें- ईगो की वजह से संजय कपूर की बहन ने नहीं की थी उनसे 4 साल बात, अब नोट शेयर कर लिखी झकझोरने वाली बात

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi randeep-hooda latest entertainment news latest news in Hindi Randeep Hooda and Lynn Laishram wedding Randeep Hooda and Lin Laishram मनोरंजन न्यूज़ Randeep Hooda Marriage Ritual
      
Advertisment