विवेक अग्निहोत्री ने The Bengal Files की रिलीज से पहले दिल्ली में की पूजा, लिया काली माता का आशीर्वाद

The Bengal Files: विवेक रंजन अग्निहोत्री हाल ही में दिल्ली में चित्तरंजन पार्क पहुंचे, जो बंगाली संस्कृति का प्रमुख केंद्र और देश की सबसे बड़ी बंगाली बस्तियों में से एक है.

The Bengal Files: विवेक रंजन अग्निहोत्री हाल ही में दिल्ली में चित्तरंजन पार्क पहुंचे, जो बंगाली संस्कृति का प्रमुख केंद्र और देश की सबसे बड़ी बंगाली बस्तियों में से एक है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Vivek Agnihotri performed puja in Delhi before release of The Bengal Files took blessings of Kali Ma

The Bengal Files

The Bengal Files: विवेक रंजन अग्निहोत्री अपनी मच अवेटेड फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' के शानदार थिएटर रिलीज की तैयारी में हैं. भारतीय सिनेमा के सबसे साहसी और विवादित निर्देशकों में से एक माने जाने वाले अग्निहोत्री ने पहले भी 'द ताशकंद फाइल्स' और 'द कश्मीर फाइल्स' जैसी सच्चाई पर आधारित दमदार फिल्में की हैं. उनकी फिल्में हमेशा देशभर में चर्चा का विषय बनती हैं, क्योंकि वो इतिहास के उन पहलुओं को उजागर करती हैं जो लंबे समय से छिपे हुए थे. वहीं 'द बंगाल फाइल्स' की घोषणा और ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फिल्म ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं, जिसके कारण दर्शकों में उत्सुकता और चर्चा का माहौल बना हुआ है.

दिल्ली पहुंचे विवेक अग्निहोत्री 

Advertisment

फिल्म की रिलीज डेट के करीब आते ही निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री हाल ही में दिल्ली में चित्तरंजन पार्क पहुंचे, जो बंगाली संस्कृति का प्रमुख केंद्र और देश की सबसे बड़ी बंगाली बस्तियों में से एक है. उन्होंने वहां के प्रसिद्ध काली माता मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लिया. इस दौरान वो मंदिर के अध्यक्ष के साथ तस्वीरें भी खिंचवाते नजर आए, जिससे यह साफ हुआ कि उन्होंने फिल्म की सफलता के लिए शुभकामनाएं ली हैं.

हिंदुओं के नरसंहार की कहानी

'द बंगाल फाइल्स' हिंदुओं के नरसंहार और इसके बाद की घटनाओं को पर्दे पर दिखाने वाली फिल्म है. विवेक रंजन अग्निहोत्री ने हाल ही में एक वीडियो भी साझा किया था, जिसमें उन्होंने बंगाल के इतिहास को विस्तार से समझाया और लोगों से अपील की कि वो फिल्म देख कर असली घटनाओं को जानें और समझें. ट्रेलर रिलीज के बाद फिल्म सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है और दर्शकों में इसकी उत्सुकता लगातार बढ़ रही है.

फिल्म के कास्ट की बात करें तो इसमें मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर और दर्शन कुमार मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. 'द बंगाल फाइल्स' का निर्देशन और कहानी विवेक रंजन अग्निहोत्री ने ही लिखी है, जबकि इसके निर्माता अभिषेक अग्रवाल, पल्लवी जोशी और विवेक रंजन अग्निहोत्री हैं. यह फिल्म तेज नारायण अग्रवाल और आई एम बुद्धा प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी है और विवेक की फाइल्स ट्रिलॉजी का हिस्सा है, जिसमें पहले से ही 'द कश्मीर फाइल्स' और 'द ताशकंद फाइल्स' शामिल हैं. बता दें, फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें: Dil Madharaasi फिल्म के लिए शाहरुख खान थे फर्स्ट चॉइस, डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस ने खोला राज

हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Filmmaker Vivek Agnihotri The Bengal Files Controversy The Bengal Files Trailer The Bengal Files
Advertisment