/newsnation/media/media_files/2025/09/01/shahrukh-khan-was-first-choice-for-film-dil-madharaasi-director-ar-murugadoss-revealed-2025-09-01-18-01-01.jpg)
Dil Madharaasi
Dil Madharaasi: सिवकार्तिकेयन और जाने-माने फिल्ममेकर ए.आर. मुरुगादॉस पहली बार साथ मिलकर एक बहुत ही रोमांचक एक्शन थ्रिलर फिल्म 'दिल मद्रासी' में काम कर रहे हैं. जी हां, फिल्म के ऐलान के बाद से ही फैंस में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है, क्योंकि यह फिल्म बॉलीवुड और तमिल सिनेमा के दो बड़े नामों को एक साथ ला रही है. श्री लक्ष्मी मूवीज द्वारा निर्मित यह फिल्म एक जोश से भरपूर सिनेमाई अनुभव देने का वादा करती है और उम्मीद है कि यह बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी.
शाहरुख खान के साथ हिंदी वर्शन
वहीं दिलचस्प बात यह है कि 'दिल मद्रासी' के हिंदी वर्शन को शाहरुख खान के साथ बनाने की योजना भी पहले बनाई गई थी. जी हां, हाल ही में एक इंटरव्यू में निर्देशक ए.आर. मुरुगादॉस ने बताया कि उन्होंने यह किरदार लगभग 7-8 साल पहले शाहरुख खान को पिच किया था. मुरुगादॉस ने कहा, 'उस समय मेरे पास पूरी स्क्रिप्ट नहीं थी, सिर्फ किरदार का आइडिया था. सिनेमैटोग्राफर रवि के चंद्रन ने मेरे लिए SRK से मिलने का इंतज़ाम किया था. शाहरुख खान बहुत अच्छे थे और उन्होंने फिल्म करने को कहा था, लेकिन लंबी देरी की वजह से यह प्रोजेक्ट आगे नहीं बढ़ सका.'
'दिल मद्रासी' में सिवकार्तिकेयन इंटेंस एक्शन अवतार में नजर आएंगे, जिसे देखकर फैंस बेहद उत्साहित हैं. फिल्म की सिनेमैटोग्राफी सुदीप एलामोन ने संभाली है, जबकि म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर द्वारा दिया गया है. अनिरुद्ध ने अपने करियर की शुरुआत "वाय दिस कोलावेरी दी" से की थी और उसके बाद 'बीस्ट', 'विक्रम', 'जेलर', 'जवान', 'लियो', 'इंडियन 2' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में संगीत दिया है.
इस दिन होगी रिलीज
आपको बता दें कि ए.आर. मुरुगादॉस एक जाने-माने निर्देशक हैं, जो सामाजिक मुद्दों पर आधारित एक्शन फिल्मों के लिए मशहूर हैं. उनकी पिछली सफल फिल्मों में 'गजनी', 'हॉलिडे: ए सोल्जर इज़ नेवर ऑफ ड्यूटी' और 'कत्थी' शामिल हैं. वहीं फिल्म में सिवकार्तिकेयन के अलावा रुक्मिणी वासंथ, विद्युत जम्वाल, बिजू मेनन, शबीर और विक्रांत जैसे मजबूत कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे. फिल्म का एडिटिंग श्रीकर प्रसाद ने किया है, जबकि केविन और धिलिप मास्टर्स ने एक्शन क्रिएशन की जिम्मेदारी संभाली है.
'दिल मद्रासी' 5 सितंबर 2025 को थिएटर्स में रिलीज होगी, और यह फिल्म निश्चित ही एक बड़ी और इंतजार करने लायक सिनेमाई पेशकश साबित होगी.
ये भी पढ़ें: Janhvi Kapoor की तारीफ किए बिना नहीं रह पाए Shikhar Pahariya, सरेआम कह डाली ये बात