/newsnation/media/media_files/2025/09/01/shikhar-pahariya-could-not-stop-himself-from-praising-janhvi-kapoor-said-this-openly-2025-09-01-17-11-48.jpg)
Shikhar Pahariya Compliments Girlfriend
Shikhar Pahariya Compliments Girlfriend: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'परम सुंदरी' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. फिल्म में उनके लुक्स और दमदार अभिनय की चारों ओर सराहना हो रही है. वहीं, एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया भी उनकी खूबसूरती से खुद को कायल होने से रोक नहीं पाए और सोशल मीडिया पर अपने प्यार का इजहार किया.
शिखर पहाड़िया ने जाह्नवी के लिए कही ये बात
आपको बता दें कि शिखर पहाड़िया ने जाह्नवी की एक तस्वीर को इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा, 'My Dream, My Queen… Wow'. इस तस्वीर में जाह्नवी पारंपरिक साउथ इंडियन लुक में नजर आ रही हैं, जो कि उनके फिल्मी किरदार ‘सुंदरी’ का हिस्सा है. वहीं सोशल मीडिया पर शिखर का ये अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है और लोग इस कपल की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
वहीं जाह्नवी कपूर ने भी शिखर की इस स्टोरी को अपने इंस्टाग्राम पर रीशेयर किया, जिससे दोनों के बीच के प्यार भरे रिश्ते की एक झलक फिर सामने आई है. बता दें कि जाह्नवी और शिखर लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और फैंस भी इस जोड़ी पर खूब प्यार लुटाते हैं.
सिद्धार्थ और जाह्नवी की 'परम सुंदरी' ने थिएटर्स में मचाया धमाल
आपको बता दें कि 29 अगस्त को रिलीज हुई सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म 'परम सुंदरी' बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. दर्शक इस नई जोड़ी को खूब पसंद कर रहे हैं और फिल्म को क्रिटिक्स से भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म की कहानी और म्यूज़िक ने भी दर्शकों को प्रभावित किया है. वहीं सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म अब तक 26.75 करोड़ की कमाई कर चुकी है और यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है.
ये भी पढ़ें: 'कोई मेरी तरह प्यार नहीं कर सकता', Govinda को लेकर Sunita Ahuja ने फिर दिया ऐसा बयान