/newsnation/media/media_files/2025/05/10/UZpQbF7w1LgfGKfnZQLo.jpg)
Vishal Mishra Big Statement
Vishal Mishra Big Statement: इस समय भारत-पाकिस्तान के बीच काफी ज्यादा तनाव देखने को मिल रहा है. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का भारत ने पाकिस्तान को 'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिए जवाब दे दिया है. लेकिन इसके बाद पाकिस्तान ने भारत पर हमला करके इस तनाव को और ज्यादा बढ़ा दिया है. वहीं पाकिस्तान की इन नापाक हरकतों में तुर्की और अजरबैजान जैसे देश उसका साथ दे रहे हैं. पाकिस्तान ने भारत पर हमला करने के लिए जिन हथियारों का इस्तेमाल किया है, वो मेड इन तुर्की हैं.
'कभी भी तुर्की और अजरबैजान नहीं जाऊंगा'
ऐसे में फेमस सिंगर विशाल मिश्रा ने एक बड़ा फैसला लिया है. जी हां, विशाल मिश्रा ने ऐलान किया है कि वो अब कभी भी तुर्की या अजरबैजान नहीं जाएंगे और न ही वहां कोई कॉन्सर्ट करेंगे. आपको बता दें कि विशाल मिश्रा ने दोनों देशों पर भड़कते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है. सिंगर ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा- 'कभी भी तुर्की और अजरबैजान नहीं जाऊंगा. किसी छुट्टी के लिए नहीं, कोई कॉन्सर्ट नहीं. मेरी बातों को याद रखना. कभी भी नहीं.'
Never ever going to #Turkey and #Azerbaijan ! No leisure no concerts ! Mark My Words ! Never !!
— Vishal Mishra (@VishalMMishra) May 9, 2025
तुर्की को बॉयकॉट करने की बात
आपको बता दें कि विशाल मिश्रा का ये पोस्ट तब आया जब विदेश मंत्रालय ने कंफर्म किया कि पाकिस्तानी सेना ने 8 मई की रात भारतीय शहरों पर हमले में संभवत तुर्की निर्मित ड्रोन का इस्तेमाल किया था. विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत के एयर डिफेंस सिस्टम द्वारा मार गिराए गए ड्रोन के मलबे की प्रारंभिक फोरेंसिक जांच से पता चला है कि वे तुर्की निर्मित 'असिसगार्ड सोंगार' मॉडल थे. वहीं इसके बाद कई दूसरे सेलेब्स ने भी फैसला किया है कि वो तुर्की घूमने नहीं जाएंगे. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भारतीय यूजर्स तुर्की को बॉयकॉट करने की बात कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: 'आतंकवादियों से भरा मक्कार और घटिया मुल्क', कंगना रनौत का ये बयान सुन पाकिस्तानियों को लगेगी मिर्ची