'आतंकवादियों से भरा मक्कार और घटिया मुल्क', कंगना रनौत का ये बयान सुन पाकिस्तानियों को लगेगी मिर्ची

Kangana ranaut on pakistan: भारत की तरफ से पहलगाम की जवाबी कार्रवाई के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच भीषण संग्राम शुरू हो गया है. इसी बीच अब इसपर एक्ट्रेस-पॉलिटिशियन कंगना रनौत ने एक पोस्ट शेयर कर पाकिस्तान के बारे में कुछ ऐसा कह दिया है, जिसकी वजह से वह चर्चा में आ गईं.

Kangana ranaut on pakistan: भारत की तरफ से पहलगाम की जवाबी कार्रवाई के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच भीषण संग्राम शुरू हो गया है. इसी बीच अब इसपर एक्ट्रेस-पॉलिटिशियन कंगना रनौत ने एक पोस्ट शेयर कर पाकिस्तान के बारे में कुछ ऐसा कह दिया है, जिसकी वजह से वह चर्चा में आ गईं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project (7)

कंगना रनौत ने पाकिस्तान को कहा 'कॉकरोच'

Kangana ranaut on pakistan: बाॅलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) जो अब सांसद भी बन गई हैं वो अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में छाई रहती हैं. एक्ट्रेस कभी अपने बेबाक बयान को लेकर तो कभी अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर खबरों में बनी ही रहती हैं. इस बार भी कंगना के चर्चा में आने की वजह उनका बयान ही है, जो उन्होंने पाकिस्तान को लेकर दिया है. जानिए एक्ट्रेस ने क्या कहा है?

Advertisment

कंगना रनौत ने पाकिस्तान को कहा 'कॉकरोच'

दरअसल, सरहद पर बढ़ते तनाव के बीच कंगना ने पाकिस्तान को आतंकवादियों से भरा एक घटिया देश कहते हुए अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा है- 'कॉकरोच कहीं के. आतंकवादियों से भरा मक्कार और घटिया मुल्क. इसे तो दुनिया के नक्शे से ही मिटा देना चाहिए.' अब कंगना रनौत का ये बयान देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. लोग इसपर जमकर रिएक्ट करते हुए नजर आ रहे हैं.  

https://www.newsnationtv.com/photos/amidst-india-pakistan-tension-munawar-faruqui-got-angry-on-news-channels-for-spreding-misinformation-9053894

कंगना रनौत का वर्कफ्रंट

वहीं  कंगना रनौत के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार फिल्म 'इमरजेंसी' में देखा गया था. ये फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर बेस्ड थी. हालांकि फिल्म ने कुछ खास कमाई नहीं की थी. वहीं अब हाल ही में खबर आई कि कंगना रनौत हॉलीवुड के हॉरर फिल्म में लीड रोल निभाती नजर आएंगी. एक्ट्रेस की फिल्म का नाम ‘ब्लेस्ड बी द एविल’(Blessed Be the Evil) है, जिसमें उनके साथ  पॉपुलर स्टार स्कारलेट और टायलर पोसी नजर आएंगे .रिपोर्ट के मुताबिक, कंगना की हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग न्यूयॉर्क में इस गर्मियों से शुरू होगी. फिलहाल, प्रोडक्शन टीम लोकेशन की तलाश में है. फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें एक ईसाई कपल की कहानी दिखाई जाएगी. जिनकी संतान पैदा होने से पहले ही मर जाती है. इस दुख से उबरने के लिए वे एक सुनसान और पुराने फार्म हाउस में जाएंगे, जहां उन्हें बुरी आत्मा और शैतानी ताकत महसूस होने लगेगी.

ये भी पढ़ें- 'इंडिया में एक बुरी चीज है', भारत-पाक तनाव के बीच आखिर मुनव्वर फारुकी को आखिर किसपर आया गुस्सा?

Entertainment News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Viral Post Kanagana Ranaut bollywood latest news in hindi Kangana Ranaut Aggressive Response Kangana Ranaut India Pakistan War
      
Advertisment