/newsnation/media/media_files/2025/05/10/xPh99QmdieEMafw4VaC1.jpg)
मीडिया चैनलों को लेकर मुनव्वर फारुकी ने कही ये बात?
/newsnation/media/media_files/2025/05/10/u69hSrFFfIRhySG65hlE.jpg)
भारत ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 निर्दोषों का बदला ले लिया. भारत की एयर स्ट्राइक से बौखलाकर पाकिस्तान भी अटैक करने की नापाक कोशिश कर रहा है. वहीं भारत-पाकिस्तान तनाव से जुड़ी तमाम खबरों पर टीवी चैनल्स लगातार अपनी नजर बनाए हुए है और लोगों तक हर खबर की अपडेट दे रहे हैं. लेकिन इसी बीच मुनव्वर फारुकी ने मीडिया चैनलों को लेकर एक ऐसा पोस्ट शेयर कर दिया है कि वह चर्चा में आ गए.
/newsnation/media/media_files/2025/05/10/QEIrQuevYob9s4XGva0T.jpg)
दरअसल, भारत और पाकिस्तान तनाव के बीच कुछ टीवी चैनल्स टीआरपी के लिए गलत जानकारियां साझा कर रहे हैं. इसी बाबत मुनव्वर फारुकी ने गु्स्साा जाहिर करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है.
/newsnation/media/media_files/2025/05/10/COrNuNj5PYMhywWhiDE4.jpg)
मुनव्वर फारुकी ने इंस्टा पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा है- 'भारत में अगर कोई बुरी चीज हुई है तो वो हैं हमारे न्यूज चैनल' घटिया कार्टून चैनल्स' इन सभी प्राइम न्यूज चैनलों पर धिक्कार है' गलत जानकारियां फैला रहे हैं और वो भी इतने नाजुक वक्त पर.'
/newsnation/media/media_files/2025/05/10/Bu5Ln4p4UOQorpXGNRtH.jpg)
मुनव्वर फारुकी की इस पोस्ट को उनके तमाम फैंस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है और उनका सपोर्ट किया है. फिलहाल मुनव्वर फारुकी अपने इस पोस्ट को लेकर चर्चा में हैं.