भाई विराट कोहली और भाभी अनुष्का संग रिश्ते पर उठे सवाल, तो क्रिकेटर की बहन ने दिया मुंहतोड़ जवाब

Virat Kohli Sister: IPL 2025 जीत के बाद विराट कोहली की बहन भावना अचानक से खबरों में आ गई हैं, जिसका कारण उनका एक पोस्ट है, लेकिन कुछ लोगों ने उनके पोस्ट को देख भाई-भाभी संग उनके रिश्ते पर सवाल उठाने शुरू कर दिया. जिसके बाद उनके जवाब ने हर किसी को हैरान कर दिया.

Virat Kohli Sister: IPL 2025 जीत के बाद विराट कोहली की बहन भावना अचानक से खबरों में आ गई हैं, जिसका कारण उनका एक पोस्ट है, लेकिन कुछ लोगों ने उनके पोस्ट को देख भाई-भाभी संग उनके रिश्ते पर सवाल उठाने शुरू कर दिया. जिसके बाद उनके जवाब ने हर किसी को हैरान कर दिया.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-06-05T112838.212

विराट की बहन भावना क्यों हुईं ट्रोल?

Virat Kohli Sister: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने IPL 2025 में  खेले गए फाइनल मुकाबले में शानदार जीत हासिल कर इतिहास रच दिया. ये जीत टीम के लिए ही नहीं बल्कि विराट कोहली के लिए भी बेहद खास रही, क्योंकि इस जीत का वह पिछले 18 साल के इंतजार कर रहे थे. लंबे इंतजार के बाद उन्होंने अपनी पहली IPL ट्रॉफी जीती, जिसके बाद से ही हर तरफ उनकी ही चर्चा हो रही है. 

Advertisment

चर्चा में आई विराट की बहन भावना

इसी बीच अब विराट की बहन भावना भी अचानक से खबरों का हिस्सा बन गईं. दरअसल, विराट की बहन भावने ने अपने क्रिकेटर भाई की इस शानदार जीत के बाद एक पोस्ट शेयर कर उन्हें बधाई दी थी. हालांकि उनका ये पोस्ट करना कुछ लोगों का रास नहीं आया और उन्होंने विराट की बहन के पोस्ट पर कमेंट कर भाई-बहन के रिश्ते पर सवाल खड़े करने शुरू कर दिए. आरसीबी की जीत के बाद विराट कोहली की बहन भावना ने इंस्टाग्राम पर किए पोस्ट में लिखा, ‘यह रात, यह पल जब हम इस सपने का जश्न मना रहे हैं जिसने हमें रुलाया, जिसने हमें हंसाया, लेकिन जो इंतजार आपने किया वह बहुत लंबा था. इस पल का हर एक सेकंड शांति और एक अजीब शांति के साथ अनुभव करने की जरूरत है कि यह वास्तव में हो गया.

भावना ने पोस्ट में लुटाया भाई पर प्यार

भावना ने अपने पोस्ट में आगे लिखा था कि 'हम सभी उस सर्वशक्तिमान और लाखों प्रशंसकों के प्रति विनम्रता और कृतज्ञता व्यक्त नहीं कर सकते जो आरसीबी के अच्छे और बुरे समय में हमेशा साथ रहे.यह जीत हर किसी की निजी जीत है. आपके आंसू उन सभी की आंखों में महसूस किए गए जो आपसे प्यार करते हैं. उन्होंने लिखा, 'मेरे छोटे वीरू, तुम सच में भगवान के भेजे हुए हो, जो लाखों लोगों को प्रेरणा देते हो. कोई ऊपर से तुम्हें देखकर जरूर गर्व महसूस कर रहा होगा'. 

यूजर ने उठाया भाई-बहन के रिश्ते पर सवाल

अब भावना के इसी पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए विराट संग उनकी बहन के रिश्ते पर सवाल उठाया. यूजर ने लिखा 'विराट आपको कभी स्पीच में मेंशन नहीं करता, न आपका पोस्ट लाइक करता है, और न ही अनुष्का कुछ कहती है'.

New Project - 2025-06-05T112259.983

भावना ने दिया करारा जवाब

ऐसे में यूजर के इस कमेंट भावना ने करारा जवाब देते हुए लिखा, 'भगवान आपको समझ दे कि प्यार दिखाना जरूरी नहीं होता. ये कई तरह से मौजूद रहता है, जैसे ईश्वर के लिए प्रेम, जो दिखता नहीं लेकिन होता जरूर है. उन्होंने आगे लिखा, 'मैं प्रार्थना करती हूं कि आशा है कि आपके जीवन में पर्याप्त प्यार हो, कोई असुरक्षा नहीं, केवल सच्चे रिश्ते जो किसी मान्यता की आवश्यकता नहीं रखते. भगवान आपका भला करे.’ विराट की बहन का ट्रोलर को दिया गया ये जवाब फैंस को काफी पसंद आ रहा है और वो जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- सलमान की एक्ट्रेस रंभा की बेटियों को देख होंगे हैरान, एक तो है श्रीदेवी-दिव्या भारती की मिक्सचर

Entertainment News in Hindi Virat Kohli IPL 2025 rcb Anushka sharma latest entertainment news anushka sharma news in hindi virat kohli sister bhawna social media user troll virat kohli sister bhawna virat bonding with sister
      
Advertisment