/newsnation/media/media_files/2025/05/13/VEsv8oj9iBBtozLjf8MU.jpg)
Virat Kohli-Anushka Sharma: विराट कोहली ने सोमवार को अपने टेस्ट मैच से रिटायरमेंट की अनाउंसमेंट की थी. वहीं, एक दिन बाद एक्टर प्रेमानंद महाराज (Premanand Maharaj) की शरण में पहुंचे. क्रिकेटर के साथ उनकी पत्नी एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी नजर आईं. इस दौरान अनुष्का और विराट ने प्रेमानंद महाराज से आध्यात्मिक चर्चा की. वहीं, अब उनकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.
साढ़े तीन घंटे आश्रम में रुके विराट
Virat Kohli and Anushka Sharma at Vrindavan for blessings. 🙇🤍 pic.twitter.com/ql4LWIGo6K
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 13, 2025
मिली जानकारी के मुताबिक, विराट कोहली रिटायरमेंट के बाद अगले दिन (मंगलवार) को पत्नी अनुष्का के साथ वृंदावन पहुंचे. सुबह करीब 6 बजे विराट राधाकेलिकुंज आश्रम पहुंचे और साढ़े तीन घंटे तक वहीं रुके. क्रिकेटर ने संत के साथ गहरी आध्यात्मिक चर्चा की और उनका आशीर्वाद लिया. खबर है कि विराट ने अपनी निजी और मानसिक स्थिति पर प्रेमानंद महाराज से चर्चा की और मार्गदर्शन मांगा. इसके साथ ही विराट-अनुष्का ने प्रेमानंद महाराज से आध्यात्मिक विषयों पर भी बात की. विराट और अनुष्का का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो गाड़ी में बैठे वृंदावन में नजर आ रहे हैं.
तीसरी बार महाराज से मिला कपल
ये पहली बार नहीं है, जब विराट और अनुष्का वृंदावन में प्रेमानंद महाराज से मिले है. दोनों इससे पहले भी कई बार महाराज का आशीर्वाद लेते नजर आए, जिसका वीडियो भी खूब वायरल हुआ था. बता दें, दोनों के बच्चों का चेहरा भी प्रेमानंद महाराज के आश्रम में ही देखने को मिला था. इससे पहले विराट के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद, अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट शेयर किया था. उन्होंने विराट के साथ एक तस्वीर शेयर कर लिखा, 'वे आंसू जो तुमने कभी नहीं दिखाए, वे आंसू जो तुमने अकेले में बहाए, मैं उन्हें कभी नहीं भूलूंगी.' अनुष्का ने विराट को अपना 'घर' बताया था और कहा कि वह खुशकिस्मत हैं कि वह उन्हें अपना जीवनसाथी मानती हैं.
ये भी पढ़ें- 'तेरी वजह से विराट कोहली ने लिया संन्यास', अवनीत कौर ने क्रिकेटर को फ्लाइंग किस देकर यूं लुटाया प्यार, तो भड़के फैंस