/newsnation/media/media_files/2025/05/13/mdholcRaKdy2kd4hKk5i.jpg)
विराट पर प्यार लुटाती दिखीं अवनीत
Avneet Kaur Viral video: भारतीय क्रिकेट टीम के ‘किंग कोहली’ यानी विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट क्रिकेट से अचानक रिटायरमेंट की घोषणा कर दी. क्रिकेटर के इस फैसले से उनके फैंस काफी दुखी हैं. इसी बीच अवनीत कौर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो विराट कोहली पर जमकर प्यार लुटाती हुई नजर आ रही हैं. अवनीत का ये वीडियो लोगों का खूब ध्यान खीच रहा है.
विराट पर प्यार लुटाती दिखीं अवनीत
वायरल हो रहे वीडियो में अवनीत मुनव्वर फारुकी और शहनाज़ गिल के साथ क्रिकेटर विराट कहोली के लिए चियर करती दिखी हैं. इस दौरान सभी 'कोहली', 'कोहली' की आवाज लगा रहे हैं. इसी दौरान अवनीत हाथों से विराट के लिए हार्ट बनाती दिख रही हैं और आखिर में वो अनुष्का के पति को एक फ्लाइंग किस भी देती हैं. हालांकि, यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह वीडियो हाल का है या पुराना, लेकिन अवनीत इस क्लिप में खुश और कैजुअल नजर आ रही थीं. अब उनका ये वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, कुछ लोगों को अवनीत का विराट के लिए प्यार ये रास नहीं आ रहा है.
विराट के फैंस कर रहे हैं ऐसे कमेंट
विराट के फैंस सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देख रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने अवनीत के वायरल हो रहे इ, वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- ‘विराट के घर में लड़ाई करवाकर रिटायर करवा ही दिया उसे. एक अन्य ने लिखा-‘विराट भैया ने रिटायरमेंट ले लिया तेरी वजह से’. एक यूजर ने लिखा- इंडियन आर्मी को सपोर्ट करने के लिए उन्हें भी चियर कर लो.' इसी तरह से तमाम यूजर्स अवनीत के इस वीडियो पर रिएक्ट करते हुए नजर आ रहे हैं.
विराट ने की थी अवनीत की फोटो लाइक
बता दें कि बीते दिनों अवनीत की एक फोटो पर विराट कोहली के हैंडल से लाइक आया था. हालांकि, उन्होंने फौरन इसे हटा लिया लेकिन फैंस ने इसका स्क्रीनशाॅट ले लिया और ये सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. जिसके बाद लोग विराट को लेकर कई तरह के सवाल करने लगे. हालांकि, इसके बाद विराट कोहली ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट करके बताया था कि ये इंस्टाग्राम एल्गोरिदम की वजह से हुआ और कोई अनावश्यक धारणा न बनाई जाए. इसके बाद से ही अवनीत और विराट के मामले पर सोशल मीडिया पर लोग लगातार चर्चा करते दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Cannes 2025: कान्स में नग्नता और भारी कपड़ों पर लगा बैन, सेलेब्स के लिए लागू हुए ये सख्त नियम