विराट कोहली ने अपने पोस्ट से फैंस को किया परेशान, अनुष्का शर्मा के बारे में करने लगे ऐसी-ऐसी बातें

Virat kohli post scares anushka fans: बॉलीवुड के फेमस सिंगर ए.आर.रहमान 29 साल बाद अपनी पत्नी सायरा बानू से तलाक लेने जे रहे है, जिसकी वजह से वह चर्चा में हैं. इसी बीच विराट कोहली ने एक ऐसा पोस्ट कर दिया, जिससे अनुष्का शर्मा के फैंस सकपका गए है.

Virat kohli post scares anushka fans: बॉलीवुड के फेमस सिंगर ए.आर.रहमान 29 साल बाद अपनी पत्नी सायरा बानू से तलाक लेने जे रहे है, जिसकी वजह से वह चर्चा में हैं. इसी बीच विराट कोहली ने एक ऐसा पोस्ट कर दिया, जिससे अनुष्का शर्मा के फैंस सकपका गए है.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project - 2024-11-20T160303.955

विराट के पोस्ट से मची खलबली

Virat kohli post scares anushka fans: बॉलीवुड के फेमस सिंगर ए.आर.रहमान ने शादी के 29 साल बाद अपनी पत्नी सायरा बानो से तलाक लेने का फैसला किया है. ये खबर सामने आते ही एआर रहमान के फैंस के बीच खलबली मच गई. यह खबर सुनकर हर कोई शॉक्ड है. इसी बीच ए.आर.रहमान की ट्रूप की बेस गिटारिस्ट, मोहिनी डे ने भी अपने पति मार्क हार्टसच से अलग होने की घोषणा कर सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है. फैंस अभी इन खबरों के शॉक से बाहर निकले भी नहीं थे कि इसी बीच क्रिकेटर विराट कोहली ने एक ऐसा पोस्ट शेयर कर दिया, जिससे अनुष्का शर्मा के फैंस के होश उड़ा दिए हैं.

Advertisment

क्या है विराट कोहली का पोस्ट?

विराट कोहली ने अपनी पोस्ट में लिखा है, 'मैंने पीछे मुड़कर देखा तो हम दोनों अलग नजर आए. हमने कभी भी खुद को एक बॉक्स में फिट करने की कोशिश नहीं की. 2 मिसफिट लोग बस एक दूसरे से आकर्षित हो गए. समय के साथ हम दोनों में बदलाव आए. अब हम अपनी मर्जी से सारे काम करते हैं. ऐसा करते हुए काफी समय बीत चुका है. लोग हमें पागल कहते हैं हालांकि हमें इसकी परवाह नहीं है. कोरोना महामारी भी हमें हिला नहीं सकी और अगर किसी ने हमें अलग होने का अहसास करवाया, तो वह थी हमारी ताकत.'

विराट के पोस्ट से मची खलबली

अब विराट के इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है.  विराट के इस पोस्ट को देखकर अनुष्का शर्मा के फैंस को लग रहा है कि वो एक्ट्रेस से तलाक ले रहे हैं. यही नहीं, इस पोस्ट की टाइमिंग भी वैसी ही हो गई और लोग इसे एआर रहमान वाला मामला समझ बैठे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर सवाल पूछना और रिएक्ट करना शुरू कर दिया कि क्या विराट कोहली का भी अनुष्का से तलाक हो रहा है?

यहां पढ़ें फैंस के काॅमेंट

MixCollage-20-Nov-2024-04-05-PM-6427

क्या है माजरा? 

लेकिन आपको बता दें कि ऐसा कुछ भी नहीं हैं. विराट का ये पोस्ट एक ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए था. हालांकि उन्होंने इस पोस्ट को इस फार्मेट में लिखा था कि लोग इसे गलत मान बैठें. जब लोगों को इस पोस्ट की सच्चाई पता लगी तब जाकर उनकी सांस में सांस आई. 

ये भी पढ़ें- एआर रहमान से जुड़े हैं इस गिटारिस्‍ट के तार! दोनों ने बैक-टू बैक किया अपने पार्टनर से अलग होने का एलान

Entertainment News in Hindi Virat Kohli latest-news Anushka sharma Viral Post Ar Rahman अनुष्का शर्मा विराट कोहली AR Rahman divorce AR rahman bassist announce divorce
      
Advertisment