एआर रहमान से जुड़े हैं इस गिटारिस्‍ट के तार! दोनों ने बैक-टू बैक किया अपने पार्टनर से अलग होने का एलान

AR rahman bassist announce divorce: बॉलीवुड के फेमस सिंगर ए.आर.रहमान 29 साल बाद अपनी पत्नी सायरा बानू से तलाक लेने जे रहे है, जिसकी वजह से वह चर्चा में हैं. इसी बीच अब उनकी ट्रूप की बेस गिटारिस्ट, मोहिनी डे ने भी अपने पति मार्क हार्टसच से अलग होने की घोषणा कर सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project - 2024-11-20T152307.728

एआर रहमान की गिटारिस्‍ट भी हुईं पति से अलग

AR rahman bassist announce divorce: बॉलीवुड फेमस सिंगर ए.आर.रहमान अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में बने हुए है. सिंगर शादी के 29 साल बाद अपनी बेगम सायरा बानू से तलाक लेने जा रहे है. जब से यह खबर इंटरनेट पर आई है इंटरनेट को हिलाकर रख दिया है. यह खबर सुनकर हर कोई शॉक्ड है. इसी बीच अब हाल ही में ए.आर.रहमान की ट्रूप की बेस गिटारिस्ट, मोहिनी डे ने भी अपने पति मार्क हार्टसच से अलग होने की घोषणा कर सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है.

Advertisment

एआर रहमान की गिटारिस्‍ट भी हुईं पति से अलग

जी हां, एआर रहमान के तलाक के ऐलान के कुछ घंटे बाद ही उनके ट्रूप की बेस गिटारिस्‍ट मोहिनी डे ने भी अपने पति संग तलाक की घोषणा कर दी है.मोहिनी डे इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया कि वह पति मार्क हार्टसच से अपनी शादी खत्म कर रही हैं. मोहिनी डे ने पोस्ट में लिखा है- 'भारी मन से, मार्क और मैं ऐलान करते हैं कि हम अलग हो गए हैं. यह फैसला हमने अपसी समझ से लिया है. हालांकि हम अच्छे दोस्त रहेंगे. हम दोनों ने फैसला किया है क्योंकि दोनों ही लाइफ में अलग-अलग चीजें चाहते हैं और आपसी सहमति से अलग होना ही आगे बढ़ने का अच्छा तरीका है.’

पोस्ट कर की ये अपील

मोहिनी डे ने आगे लिखा- ‘हम अभी भी कई प्रोजेक्ट्स पर एक साथ काम करेंगे, जिनमें मामोगी और मोहिनी डे ग्रुप भी शामिल हैं.  मोहिनी डे ने पोस्ट में आखिरी में लिखा है, ‘आपने हमें जो भी समर्थन दिया है, हम उसकी सराहना करते हैं. कृपया इस समय हमारे प्रति पॉजिटिव रहकर और हमारी प्राइवेसी का सम्मान करते हुए हमारे द्वारा लिए गए फैसले का सम्मान करें. हम किसी भी फैसले की सराहना नहीं करेंगे.’ बता दें कि मोहिनी कोलकाता की रहने वाली हैं. वह एक गिटारिस्‍ट हैं और उन्होंने दुनिया भर में 40 से अधिक शो में एआर रहमान के साथ प्रदर्शन किया है. उनकी उम्र 28 साल है. एआर रहमान की तलाक की खबरों के बीच मोहिना का भी पति से अलग होना फैंस को ये सोचने पर मजबूर कर रहा है कि कुछ तो गड़बड़ है. अब एआर रहमान और मोहिनी के तलाक के तार आपस में जुड़े हैं या नहीं इसके बारे में फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता है. 

ये भी पढ़ें- जानिए सलमान खान का नौकर 'रामू' कैसे बना TMKOC का 'जेठालाल', 50 रुपये की दिहाड़ी कर कभी चलाते थे अपना खर्च

A.R Rehman latest update A.R Rehman a.r rehman net worth Rukhsar Rehman एआ रहमान पत्नी सायरा बानो एआर रहमान की गिटारिस्ट का तलाक Mohini Dey ar rahman divorce, Mohini Dey divorce AR rahman bassist announce divorce Rukhsar Rehman Divorce
      
Advertisment