अनुष्का शर्मा की बच्चों संग फोटो लेने लगे पैपराजी, विराट का फूटा गुस्सा, दे डाली चेतावनी

Virat Kohli-Anushka Sharma Video: विराट कोहली का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो पैप्स से चिढ़ गए और उन्होंने पैपराजी की डांट लगाई. चलिए जानते हैं क्या है मामला.

Virat Kohli-Anushka Sharma Video: विराट कोहली का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो पैप्स से चिढ़ गए और उन्होंने पैपराजी की डांट लगाई. चलिए जानते हैं क्या है मामला.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Virat Kohlii

Virat Kohli-Anushka Sharma Video

Virat Kohli-Anushka Sharma Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा पिछले काफी समय से विराट और अपने बच्चों के साथ मुंबई में थी. लेकिन अब ये कपल वापस लंदन के लिए रवाना हो गया है. शनिवार रात को अनुष्का और विराट मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए. इस दौरान पैपराजी अनुष्का और उनके दोनों बच्चों को देखकर पीछा करने लगे, ऐसे में विराट चिढ़ गए और उन्होंने पैपराजी की डांट लगाई. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया परे जेती से वायरल हो रहा है. मालूम हो कि  विराट और अनुष्का अपने परिवार की प्राइवेसी को लेकर काफी ज्यादा प्रोटेक्टिव हैं और बच्चों को कैमरों से दूर रखते हैं. 

Advertisment

'उधर कैमरा नहीं करने का'- विराट कोहली

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि विराट कार से उतरते हैं और उनके हाथ में बैग होता है, वो पैपरजी का ध्यान अनुष्का और बच्चों से भटकाते हैं. लेकिन फिर जब पैप्स अनुष्का और बच्चों अकाय और वामिका की को देखते हैं तो विराट थोड़ा गुस्सा हो जाते हैं और कहते हैं- 'उधर कैमरा नहीं करने का' ऐसे में पैपराजी उनकी बात मानते हैं और सिर्फ क्रिकेटर की ही फोटोज-वीडियोज क्लिक करते हैं. इस दौरान विराट के कुछ फैंस भी उनके साथ फोटो क्लिक करवाते हैं. 

लंदन शिफ्ट हो गए हैं विराट-अनुष्का

बता दें, विराट और अनुष्का अपने परिवार की प्राइवेसी को लेकर काफी ज्यादा  प्रोटेक्टिव रहते हैं. जब साल 2021 में दोनों  वामिका के पैरेंट्स बने थे, तब उन्होंने पैपराजी से कहा था कि उसकी फोटोज क्लिक ना करें. वहीं इस साल फरवरी में दोनों अकाय के माता-पिता बने और इसके बाद से ही ये कपल लंदन में रह रहे हैं. इन दोनों को मुंबई में बहुत कम देखा जाता है. वहीं अनुष्का ने पहली बार विराट कोहली के बर्थडे पर बेटे अकाय की पहली झलक शेयर की थी. एक्ट्रेस ने विराट के साथ दोनों बच्चों को फोटो शेयर की थी. हालांकि बच्चों का चेहरा छिपाया था.

ये भी पढ़ें- Shaktimaan: 19 साल बाद लौट रहा है 'शक्तिमान', मेकर्स ने जारी किया टीजर

Virat Kohli Anushka sharma virat kohli video anushka sharma virat kohli Vamika Kohli actress anushka sharma Virat Kohli video viral Akaay Kohli
      
Advertisment