Shaktimaan: 19 साल बाद लौट रहा है 'शक्तिमान', मेकर्स ने जारी किया टीजर

Shaktimaan: 90 के दशक का शो शक्तिमान की अनाउंसमेंट खुद शो के एक्टर मुकेश खन्ना ने की है. उन्होंने ‘शक्तिमान’ का टीजर सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

Shaktimaan: 90 के दशक का शो शक्तिमान की अनाउंसमेंट खुद शो के एक्टर मुकेश खन्ना ने की है. उन्होंने ‘शक्तिमान’ का टीजर सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
shaktimaan

Shaktimaan Teaser

Shaktimaan: 90 के दशक में कई ऐसे शोज आते थे, जिन्होंने बच्चों के दिलों में एक खास जगह बनाई है. सोनपरी से लेकर शाकालाका बूम बूम तक ये शो आज भी लोगों के दिलों पर राज करते हैं. इनमें से ही एक बच्चों का पसंदीदी सुपरहीरो शो  'शक्तिमान' भी था, जिसके अब फिर से वापसी होने जा रही हैं. जी हां, 19 साल के लंबे इंतजार के बाद भारत का सुपरहीरो शो फैंस वापस स्क्रीन पर देख सकते हैं. इस बात की अनाउंसमेंट खुद शो के एक्टर मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने की है. उन्होंने ‘शक्तिमान’ का टीजर शेयर किया है. 

Advertisment

मुक्शे खन्ना ने शेयर किया टीजर

लंबे समय से शक्तिमान को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही थी, अब आखिरकार मुकेश खन्ना ने इसका ऐलान कर दिया है. उन्होंने भीष्म यूट्यूब चैनल पर शक्तिमान का लेटेस्ट टीजर जारी किया है. इस टीजर में  पुराने शो की कुछ क्लिप भी मौजूद हैं. इसके बाद आपको मुकेश खन्ना शक्तिमान के अवतार में दिखेंगे, जो आजादी का गीत गाते हुए दिखाई दे रहे हैं. शक्तिमान का टीजर देखने के बाद इसके फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं और इसके रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

 मूवी, वेब सीरीज किस फॉर्मेट में आएगा शक्तिमान

मुकेश खन्ना ने शक्तिमान की अनाउंसमेंट तो कर दी है. हालांकि अभी तक ये साफ नहीं किया गया है कि ये टीवी में धारावाहिक, मूवी या फिर वेब सीरीज में से किस फॉर्मेट में देखने को मिलेगा. बता दें, शक्तिमान साल 1997 से दूरदर्शन टीवी चैनल शुरू हुआ था और साल 2005 तक इसने बच्चों का मनोरंजन किया था. र इस दौरान करीब 400 एपिसोड के जरिए इस सुपरहीरो शो ने लोगों का दिल जीत लिया था. हर बच्चे की जुबान पर उस दौर में सिर्फ शक्तिमान का ही नाम रहता था.

ये भी पढ़ें- Seema Haider बेडरूम में डांस करते हुए बनाती हैं व्लॉग...यूट्यूब से हो रही झमाझम कमाई, सुनकर जॉब छोड़ देंगे आप

Mukesh Khanna Shaktimaan mukesh khanna news Shaktimaan Film Shaktimaan Budget Shaktimaan Hero Doordarshan Shaktimaan Shaktimaan Onilne TV Show Shaktimaan
      
Advertisment