Seema Haider बेडरूम में डांस करते हुए बनाती हैं व्लॉग...यूट्यूब से हो रही झमाझम कमाई, सुनकर जॉब छोड़ देंगे आप

सीमा हैदर को सोशल मीडिया पर सब सीमा भाभी बोलते हैं. फैंस उनके वीडियो और यूट्यूब व्लॉग काफी पसंद करते हैं. हाल में सीमा ने करवा चौथ पर व्लॉग बनाया था जो काफी वायरल हुआ था.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Seema Haider Income

Seema Haider Income: पाकिस्तान से अपने प्यार के लिए भारत आईं सीमा हैदर सोशल मीडिया पर क्वीन बन चुकी हैं. वह अपने इंडियन हसबैंड सचिन मीणा के साथ जमकर व्लॉग बनाती हैं. यूट्यूब पर सीमा और सचिन के व्लॉग काफी पॉपुलर हैं. फैंस उनके फैमिली वीडियो काफी पसंद करते हैं. सीमा रोजाना अपने अलग-अलग टॉपिक पर वीडियो बनाती हैं. वह कभी सचिन के साथ बेडरूम में डांस करती हैं तो कभी पूजा-पाठ करते हुए व्लॉगिंग करने लगती हैं. कपल ने यूट्यूब से नोट छापना शुरू कर दिया है. सीमा हैदर यूट्यूब के जरिए लाखों कमाई कर रही हैं. उनकी इनकम जानकर आपको होश उड़ जाएंगे. 

Advertisment

ये भी पढ़ें- Mia Khalifa के साथ हुआ बड़ा हादसा, बिकनी में शूट करवाते हुए सिर के बल गिरीं एडल्ट स्टार; देखें PHOTOS

जमकर वायरल होते हैं सीमा के व्लॉग 
सीमा हैदर यूट्यूब पर जमकर व्लॉग बनाती हैं. इन वीडियो में उनका परिवार नजर आता है. कभी पति सचिन मीणा के साथ तो कभी बच्चों के साथ सीमा के वीडियो वायरल होते हैं. वह खाते-पीते हर चीज को वीडियो में कैद करती हैं. इतना ही नहीं सीमा के पड़ोसी भी व्लॉगिंग में नजर आते हैं. अब वह यूट्यूब पर जबरदस्त कमाई करके अपना अकाउंट भर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- सिल्क साड़ी में फायर लगीं रश्मिका मंदाना, श्रीवल्ली का हुस्न ताकते रह गए Pushpa 2 फैंस

हर महीने सीमा हैदर कमा रही हैं 80 हजार
सीमा हैदर पाकिस्तान से नेपाल के जरिए भारत आई थीं. सचिन मीणा से उनका फेसबुक के जरिए प्यार परवान चढ़ गया था. इसके बाद उन्हें मीडिया ने कवरेज दी और ये देसी कपल स्टार बन गया. दोनों यूट्यूब व्लॉग बनाकर लखपति बन रहे हैं. एक इंटरव्यू में सीमा ने खुलासा किया था कि YouTube उनके 17 लाख से भी ज़्यादा सब्सक्राइबर हैं. कपल को हर महीने कम से कम 80 हज़ार रुपये कमाई होती है. 

लखपति कपल बन गए सीमा-सचिन
सचिन मीना के यूट्यूब चैनल पर सीमा के एक यूट्यूब वीडियो पर उन्हें लगभग 25 हज़ार व्यूज़ मिलते हैं. इसके अलावा विज्ञापन और ब्रॉन्ड को प्रमोशन करने पर भी उन्हें पैसे मिलते हैं. कपल अब लखपति बन चुके हैं. दोनों के पास लोकल ब्रांड की भी लाइन लगी हुई है. इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भी सीमा-सचिन के वीडियो खूब वायरल होते हैं जिससे उनकी कमाई होती है. 

seema haider Seema Haider Age Pakistan Seema haider Seema Haider and Sachin Story Seema Haider and Sachin Meena
      
Advertisment