/newsnation/media/media_files/2024/11/10/DwDyFhElPTBhzv7cXl9L.jpg)
/newsnation/media/media_files/2024/11/10/vfjKN3RYdW7WKZiauatX.jpg)
रश्मिका मंदाना सेलिब्रिटी कॉस्ट्यूम डिजाइनर श्रव्या वर्मा और बैडमिंटन खिलाड़ी श्रीकांत किदांबी की शादी में शामिल हुईं. रश्मिका ने एक वाइव्रेंट ओरेंज सिल्क साड़ी पहनी थी. पारंपरिक लुक में वह कमाल की खूबसूरत लग रही थीं.
/newsnation/media/media_files/2024/11/10/mvHpHBsiqsZgUd4RzFLf.jpg)
/newsnation/media/media_files/2024/11/10/6yMUcYfAMayh4DyJnX3r.jpg)
फैंस भी अपनी फेवरेट श्रीवल्ली की खूबसूरती और हुस्न से नजरें नहीं हटा सकते. साड़ी के साथ रश्मिका ने एमेराल्ड ग्रीन चोकर पहना और खुले बालों में महफिल में एंट्री ली.
/newsnation/media/media_files/2024/11/10/NFVvYLx1gqpClA4bNphY.jpg)
एक्ट्रेस ने कपल के साथ फोटो शेयर करते हुए उन्हें शादी की मुबारकबाद दी. ओरेंज सिल्क साड़ी में रश्मिका किसी स्वर्ग से उतरी अप्सरा जैसी कहर ढा रही थीं.
/newsnation/media/media_files/2024/11/10/6z905og6QdVQANOchgUa.jpg)
शादी के एक फंक्शन में रश्मिका ने डिज़ाइनर इकबाल हुसैन का डिज़ाइन किया हुआ मस्टर्ड रंग का कुर्ता और पलाज़ो पैंट पहना था.
/newsnation/media/media_files/2024/11/10/1oUVApSoHEBQC7KvBZ5j.jpg)
शादी मे वह दोस्तों के साथ दिल खोलकर हंसती-खिलखिलाती नजर आईं. रश्मकिा की ये फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
/newsnation/media/media_files/2024/11/10/FyRremh0WOzRIg3Xlh7x.jpg)
रश्मिका ने आउटफिट के साथ गोल्डन झुमके पहने थे. दोनों हाथों में अंगूठी, माथे पर बिंदी, गुलाबी होंठ के साथ पार्टी में एकदम दीवा बनी नजर आईं. रश्मिका की फिल्म 'पुष्पा 2' अगले महीने दिसंबर में रिलीज होने वाली है.