'कितना बड़ा लूजर है', विराट कोहली को जोकर कहने पर भड़के उनके भाई, राहुल वैद्य की लगाई क्लास

Virat Kohli's Brother Slams Rahul Vaidya: विराट कोहली को लगातार टारगेट करने के चलते अब उनके भाई ने चुप्पी तोड़ी है. विकास कोहली ने राहुल वैद्य की क्लास लगाई है.

Virat Kohli's Brother Slams Rahul Vaidya: विराट कोहली को लगातार टारगेट करने के चलते अब उनके भाई ने चुप्पी तोड़ी है. विकास कोहली ने राहुल वैद्य की क्लास लगाई है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
rahul virat (1)

Image Source- Social Media

Virat Kohli's Brother Slams Rahul Vaidya: राहुल वैद्य इन दिनों विराट कोहली की वजह से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. एक्ट्रेस अवनीत कौर की फोटो को लाइक करने के बाद विराट चर्चा में आए थे और इसी मामले पर राहुल ने भी रिएक्शन दिया था और तब से वो किंग कोहली के पीछे पड़ गए हैं. कभी उन्हें जोकर बुला रहे हैं तो कभी गंदी हरकत करते हुए पोस्ट कर रहे हैं. इस मामले में विराट ने तो अब तक कुछ नहीं कहा है, लेकिन क्रिकेटर के भाई ने चुप्पी तोड़ी है और पोस्ट कर राहुल वैद्य की क्लास लगाई है.

Advertisment

विराट कोहली के भाई ने लगाई क्लास

विराट कोहली के भाई विकास कोहली (Vikas Kohli) ने सिंगर राहुल वैद्य के ‘जोकर’ वाले कमेंट पर चुप्पी तोड़ते हुए इसकी आलोचना की है. इतना ही नहीं उन्होंने राहुल का लूजर बताया है. विकास ने थ्रेड्स पर लिखा- 'बच्चे इतनी मेहनत अगर अपनी सिंगिंग पर कर ले तो शायद अपनी मेहनत से फेमस हो जाएं. जबकि पूरा देश इस समय मौजूदा स्थिति पर फोकस कर रहा है. यह बेवकूफ फॉलोअर्स हासिल करने और विराट का नाम लेकर मशहूर होने के मिशन पर है. कितना बड़ा लूजर है.'

vk

क्या बोले थे राहुल वैद्य?

बता दें, विराट कोहली पर राहुल वैद्य ने कमेंट किया था और उन्हें जोकर कहा था. सिंगर ने लिखा था- 'तो दोस्तों, विराट कोहली ने मुझे ब्लॉक कर दिया है. जैसा कि आप सभी को पता है.  मुझे लगता है कि ये इंस्टाग्राम की गलती ही होगी. इंस्टा के एल्गोरिदम ने ही कहा होगा विराट कोहली को, एक काम कर, मैं ही तेरी तरफ से राहुल वैद्य को ब्लॉक कर देता हूं. है ना?' बता दें, राहुल ने ऐसा इसलिए कहा था, क्योंकि विराट ने सफाई दी थी कि उन्होंने एक्ट्रेस का पोस्ट लाइक नहीं किया था वो इंस्टा के एल्गोरिदम की वजह से हुआ. वहीं, विराट के फैंस ने राहुल की पत्नी और बहन को  खरी-खोटी भी सुनाई थी.

ये भी पढ़ें- 'मेरे पापा ने जम्मू से मुझे आखिरी बार गुड नाइट बोला', कॉमेडियन को सताई परिवार की चिंता, लिखा इमोशनल पोस्ट

India-Pakistan War: जम्मू में फसा इस मुस्लिम एक्टर का परिवार, तो मोदी सरकार ने ऐसे की मदद

Entertainment News in Hindi Virat Kohli Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Rahul Vaidya Vikas Kohli मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment