'मेरे पापा ने जम्मू से मुझे आखिरी बार गुड नाइट बोला', कॉमेडियन को सताई परिवार की चिंता, लिखा इमोशनल पोस्ट

Comedian Emotional Post on Jammu Attack: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच जिन लोगों का परिवार जम्मू में हैं, वो लोग काफी डरे हुए हैं. वहीं, स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना ने एक इमोशनल पोस्ट लिखा है.

Comedian Emotional Post on Jammu Attack: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच जिन लोगों का परिवार जम्मू में हैं, वो लोग काफी डरे हुए हैं. वहीं, स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना ने एक इमोशनल पोस्ट लिखा है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
samayy raina

Image Source- Social Media

Comedian Emotional Post on Jammu Attack: पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के 9 ठीकानों पर हमला किया था. जिसके बाद अब पाक आर्मी लगातार बॉर्डर्स पर हैवी फायरिंग कर रही है और मिसाइलें छोड़ रही है. हालांकि भारतीय सशस्त्र बलों ने उनके ड्रोन, मिसाइलों और फाइटर जेट्स को मार गिराया और सारी कोशिशों नाकाम कर दी. लेकिन इस घटना से जम्मू-कश्मीर के लोग डरे हुए हैं. वहीं, जाने-माने स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना (Samay Raina) का परिवार भी जम्मू में हैं. ऐसे में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा है.

समय रैना ने पिता से की आखिरी बार बात

Advertisment

बता दें, समय रैना एक कश्मीरी पंडित हैं और उनका परिवार जम्मू में रहता है. ऐसे में भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के चलते उनके पिता ने उन्हें आखिरी बार फोन किया. जिसके बाद समय रैना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. एक्टर ने अपने पोस्ट में लिखा- 'आज रात मेरे पिता ने जम्मू से मुझे आखिरी बार गुड नाइट बोलने के लिए कॉल किया. उनकी स्थिर और शांत आवाज ने मुझे सोने और टेंशन नहीं लेने के लिए प्रेरित किया.' इसके अलावा समय ने भारतीय सेना पर भरोसा जताया और कहा कि उनके पिता की शांति ने उनकी उलझन को शांत कर दिया है. 

पड़ोसी के घर की लाइटें देख हुए हैरान

समय रैना ने अपने पोस्ट में आगे लिखा- 'मैं अपने मुंबई स्थित घर की लाइट को बंद कर देता हूं. जब मैं पर्दे खींचने के लिए खिड़की के पास गया तो देखा कि मेरी खिड़की के बाहर मेरे पड़ोसी के घर की लाइटें अभी भी जल रही हैं. मैं उनके बारे में बहुत कम ही जानता हूं, यहां तो ऐसा ही है. मुझे हैरानी है कि क्या उनकी फैमिली भी जम्मू में है. मुझे लगता है कि शायद पठानकोट में या शायद वह किसी बहादुर सैनिक का बेटा है, जो आज रात सो नहीं पाएगा. अपने पिता के फोन का सुबह के लिए इंतजार कर रहा होगा. हमारी सुरक्षा के लिए सशस्त्र बलों और उनकी फैमिली के किए गए सभी बलिदानों को मेरा हार्दिक सम्मान है. गुड नाइट. जय हिंद.'

ये भी पढ़ें- India Pakistan War: श्रद्धा कपूर ने भारतीय सेना को किया सलाम, तो अमिताभ बच्चन ने किया ये पोस्ट

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi India Pakistan War Samay Raina India Pakistan War news Operation Sindoor bharat pakistan
Advertisment