बॉलीवुड के इस 'खान' ने अनुष्का-विराट का पैचअप करवाने में की थी मदद, आज प्यार की मिसाल देते हैं लोग

Anushka Sharma-Virat Kohli: बॉलीवुड और स्पोर्ट्स जगत के फेमस कपल विराट और अनुष्का की लव स्टोरी आसान नहीं रही है. बॉलीवुड के एक खान ने इनका रिश्ता बचाने में मदद की थी.

Anushka Sharma-Virat Kohli: बॉलीवुड और स्पोर्ट्स जगत के फेमस कपल विराट और अनुष्का की लव स्टोरी आसान नहीं रही है. बॉलीवुड के एक खान ने इनका रिश्ता बचाने में मदद की थी.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Anushka Virat

Anushka-Virat-Salman Photograph: (Anushka and Salman Khan (Instagram))

Anushka Sharma-Virat Kohli: एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली बॉलीवुड और स्पोर्ट्स जगत के फेमस कपल्स में से एक हैं. विराट और अनुष्का ने दिसंबर 2017 में शादी की थी और आज हर कोई उनके प्यार की मिसाल देता है. लेकिन क्या आपको पता है कि इन दोनों की लव स्टोरी भी आसान नहीं रही है. एक समय तो दोनों का ब्रेकअप भी हो गया था. लेकिन फिर बॉलीवुड के एक खान ने इनका रिश्ता बचाने में मदद की. विराट कोहली 5 नवंबर को अपना 37वां जन्मदिन (Virat Kohli Birthday) मना रहे हैं. ऐसे में जानते हैं, उनकी लव स्टोरी के बारे में-

Advertisment

अनुष्का-विराट का हुआ था ब्रेकअप

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) की पहली मुलाकात साल 2013 में एक एड शूट के दौरान शुरू हुई थी. यहीं, से दोनों की दोस्ती शुरू हुई और फिर दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ गए. लेकिन शादी तक का सफर तय करना दोनों के लिए आसान नहीं था. कहा जाता है कि साल 2016 में दोनों का ब्रेकअप हो गया था. दोनों के अलग होने की वजह तो कभी सामने नहीं आई. लेकिन बाद में दोनों का पैचअप भी हो गया था और फिर साल 2017 में कपल ने इटली की सिटी टस्कनी के बोर्गो फिनोशिटो रिसोर्ट में शादी कर ली. 

इस सुपरस्टार ने करवाया पैचअप

कई रिपोर्ट्स में कहा जाता है कि जब अनुष्का-विराट का 2016 में ब्रेकअप हो गया था, तो पैचअप करने में एक्ट्रेस के भाई के करणेश शर्मा ने मदद की थी. लेकिन बाद में रिपोर्ट्स आई थी कि अनुष्का शर्मा की मदद उनके कोस्टार रहे  सलमान खान  (Salman Khan) ने की थी.  कहा जाता है कि सलमान अक्सर फिल्म सुल्तान की शूटिंग के दौरान मजाक में अनुष्का को कहते थे कि प्यार एक बार होता है, अगर सच्चा प्यार है तो उसे रखो. ऐसे में सलमान की इस सलाह को ही एक्ट्रेस ने अपनाया था और दोनों का पैचअप हुआ. वहीं लोग आज इस कपल के प्यार की मिसाल देते हैं.

ये भी पढ़ें- बुरी तरह फ्लॉप रहा इस स्टारकिड का करियर, 10 साल में बनाई सिर्फ 5 फिल्में, फिर भी करोड़ों की हैं मालकिन

ये भी पढ़ें- कैटरीना को छोड़ दिशा पाटनी संग रोमांस करते दिखें अक्षय कुमार, 18 साल बाद बना आयकॉनिक गाने का रिमिक्स

Salman Khan Anushka sharma Virat Kohli birthday Virat Kohli
Advertisment