/newsnation/media/media_files/2025/11/05/akshay-kumar-2025-11-05-07-24-06.jpg)
Akshay Kumar Photograph: (@jungleemusic Youtube/Akshay Kumar Instagram)
Uncha Lamba Kad Remix: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' (Welcome To the Jungle) की दो साल पहले अनाउंसमेंट की गई थी. लेकिन अब तक फिल्म रिलीज नहीं हुई है. फिल्म को लेकर बीच-बीच में कई अपडेट आए लेकिन अब तक ये सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो पाई है. इस बीच अब फिल्म के पहले गाना का टीजर सामने आया है. जो अक्षय और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के आयकॉनिक गाने ऊंचा लंबा कद का रिमिक्स है.
दिशा पाटनी संग दिखें अक्षय
हार ही में बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' के गाने का टीजर शेयर किया है. वीडियो में अक्षय कुमार दिशा पाटनी (Disha Patani) संग नजर आ रहे हैं और बैकग्राउंड में उनकी फिल्म 'वेलकम' का गाना 'ऊंचा लंबा कद' (Uncha Lamba Kad) बज रहा है, जिसमें दोनों झूमते नजर आ रहे हैं. वहीं, अक्षय और दिशा का लुक भी बेहद कूल लग रहा है. हालांकि ये गाना सुनते ही लोगों को कैटरीना कैफ की याद आ गई है. इतना ही नहीं खुद अक्षय भी कैटरीना को याद करने लगे और वीडियो के अंत में उन्होंने कहा- 'वि मिस यू कैटरीना'
18 साल बाद बना रिमिक्स
इस वीडियो को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा- 'हमारे दिल से आपके दिल तक क्या थ्रोबैक है, 18 साल हो गए और अभी भी ऑल-टाइम फेवरेट. इतनी नॉस्टैल्जिया के साथ, खूबसूरत दिशा और मैं आपके लिए लेकर आ रहे हैं वेलकम टू द जंगल हमारी क्वीन कैटरीना को कभी नहीं भूलेंगे.' वहीं, फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' की बात करे तो लंबी कास्ट की वजह से इसकी रिलीज पर देरी हो रही है. ऐसे में अब खबर आ रही है कि नवंबर से फिर से फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है और ये मार्च या अप्रैल 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. इस फिल्म में अक्षय और दिशा के अलावा सुनील शेट्टी, अरशद वारसी, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, और तुषार कपूर जैसे सितारें नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें- सुनीता के बयान पर गोविंदा ने हाथ जोड़कर मांगी माफी, कहा- 'धर्मपत्नी ने जो अपशब्द कहे, मैं उसके लिए क्षमा चाहता हूं'
ये भी पढ़ें- बुरी तरह फ्लॉप रहा इस स्टारकिड का करियर, 10 साल में बनाई सिर्फ 5 फिल्में, फिर भी करोड़ों की हैं मालकिन
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us