Virat-Anushka का बच्चों संग Video वायरल, साथ में दिखीं कोहली की सासू मां ने ऐसे बरसाया प्यार

Virat Kohli-Anushka Sharma Video: विराट-अनुष्का का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों अपनी फैमिली संग टाइम स्पेंड करते दिखें. इस दौरान दोनों के बच्चें भी साथ में नजर आए.

Virat Kohli-Anushka Sharma Video: विराट-अनुष्का का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों अपनी फैमिली संग टाइम स्पेंड करते दिखें. इस दौरान दोनों के बच्चें भी साथ में नजर आए.

author-image
Sezal Thakur
New Update
anushka virat (1)

Virat-Anushka

Virat Kohli-Anushka Sharma Video: विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट मैच से रिटायरमेंट की अनाउंसमेंट की थी. जिसके बाद से ही क्रिकेटर और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी चर्चा में बनी हुई हैं. विराट-अनुष्का उन पावर सेलिब्रिटी कपल में से एक हैं, जिनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में जो भी चल रहा होता है, फैंस को उसमें काफी दिलचस्पी होती है. विराट के रिटायरमेंट के बाद कपल का प्रेमानंद महाराज से मिलना का वीडियो भी खूब वायरल हुआ. इस बीच अब कपल का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों अपनी फैमिली संग टाइम स्पेंड करते दिखें. इस दौरान दोनों के बच्चें भी साथ में नजर आए.

मां से मिलने पहुंची अनुष्का शर्मा

Advertisment

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का जो वीडियो सामने आया है, उसमें एक्ट्रेस अपने मां से मिलने के लिए पहुंची हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि अनुष्का शर्मा अपने बेटे अकाय को गोद में लिए हुए हैं और उनकी बेटी वामिका पास में ही खड़ी है. विराट भी अनुष्का के पास खड़े हैं. तभी अनुष्का की मां अपनी बेटी को प्यार से चूमती हैं और दोनों एक दूसरे को गले लगाते है. फिर अनुष्का अपने बेटे अकाय को मां की गोद में देती है और कोहली की सासू पर अपने नाती पर प्यार बरसाती है. वहीं, वामिका को भी वो दुलारती है. हालांकि वीडियो में वामिका और अकाय का चेहरा नजर नहीं आ रहा.

बेहद प्राइवेट हैं अनुष्का-विराट

बता दें, अनुष्का और विराट अपनी लाइफ और बच्चों को लेकर बेहद प्राइवेट हैं. कपल ने अभी तक अपने बच्चों को चेहरा रिवील नहीं किया है. हालांकि चेहरा छिपाते हुए अनुष्का ने कई बार बच्चों की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है. कपल ने कई बार पपाराजी से अनुरोध किया है कि वे उनके बच्चों की तस्वीरें न लें. उनकी इच्छाओं का सम्मान करते हुए, भारतीय मीडिया भी ऐसा नहीं करती हैं. बता दें, कपल ने साल 2017 में परिवार के बीच शादी की थी. फिर साल 2021 में कपल ने बेटी वामिका का वेलकम किया था. वहीं, पिछले साल फरवरी में कपल के बेटे अकाय का जन्म हुआ था.

ये भी पढ़ें- रिटायरमेंट लेते ही प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ Video आया सामने

Entertainment News Entertainment News in Hindi Virat Kohli Bollywood News in Hindi Anushka sharma latest entertainment news latest news in Hindi Vamika Kohli Akaay Kohli मनोरंजन न्यूज़
Advertisment