विराट-अनुष्का होंगे लंदन में शिफ्ट, क्या वामिका-अकाय की वजह से लिया ये फैसला?

Big news of Virat-Anushka : भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. खबर है कि ये कपल भारत छोड़ रहे हैं और हमेशा के लिए इस देश में शिफ्ट होने का प्सान बना रहे हैं. जानिए पूरी खबर.

Big news of Virat-Anushka : भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. खबर है कि ये कपल भारत छोड़ रहे हैं और हमेशा के लिए इस देश में शिफ्ट होने का प्सान बना रहे हैं. जानिए पूरी खबर.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project (79)escf

विराट-अनुष्का ने लिया बड़ा फैसला

Big news of Virat-Anushka :विराट कोहली और अनुष्का शर्मा बॉलीवुड के पसंदीदा कपल हैं. दोनों की जोड़ी को लोग काफी पसंद करते हैं. बॉलीवुड और क्रिकेट का ये जोड़ी बेमिसाल कॉम्बो है. दोनों आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में बने ही रहते हैं. हालांकि इस वक्त दोनों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर उनके फैंस को झटका लग सकता है. जानिए क्या है खबर.

Advertisment

करीबी ने किया चौंकाने वाला खुलासा

वैसे तो विराट और अनुष्का लंबे समय से भारत से दूर लंदन में अपने बच्चों के साथ रह रहे हैं. जिसके बाद ऐसी भी खबरें सामने आ रही थी कि दोनों लंदन शिफ्ट हो चुके हैं. हालांकि इसको लेकर कोई कन्फर्मेशन नहीं थी. लेकिन अब हाल ही में विराट के एक करीबी ने इसपर बात करते हुए चौंकाने वाला खुलासा किया है. जानिए उन्होंने इस बारे में क्या रिपोर्ट दी है.

विराट-अनुष्का ने लिया बड़ा फैसला

दरअसल, हाल ही में विराट के कोच राजकुमार शर्मा ने एक समाचार पत्र को इंटरव्यू देते हुए ये बताया कि विराट अपनी पत्नी और बच्चों के साथ जल्द भारत छोड़ देंगे. इतना ही नहीं इस दौरान विराट के कोच ने ये भी खुलासा किया कि भारत छोड़ विराट कहां शिफ्ट होने की योजना बना रहे हैं. उन्होंने बताया कि विराट अपने परिवार के साथ भारत छोड़ लंदन में शिफ्ट होने वाले हैं. फिलहाल वह अपने परिवार के साथ अधिक समय बिता रहे हैं, जब तक कि क्रिकेट की जिम्मेदारियां उन्हें व्यस्त न रखें.' अब इस खबर के सामने आते ही विराट और अनुष्का के फैंस के होश उड़ गए हैं. 

क्यों लिया ये फैसला?

वहीं विराट-अनुष्का को लेकर जैसे ही ये खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो लोगों के मन में यही सवाल उठने लगा कि आखिर कपल ने भारत छोड़ने का फैसला क्यों लिया? तो बता दें कि यूं तो विराट-अनुष्का पिछले कुछ सालों से ज्यादातर अपना समय लंदन में ही बिता रहे हैं. जिसकी वजह उनके बच्चों की प्राइवेसी है. विराट-अनुष्का नहीं चाहते हैं कि उनके बच्चे लाइमलाइट का हिस्सा बने. कपल जब भी भारत आते हैं पैप्स उनके बच्चों की फोटो खिंचने लग जाते हैं. मैच के दौरान वायरल हुई वामिका की तस्वीर ने भी कपल को बहुत परेशान किया था. अब तक उन्होंने खुद भी कोई ऐसी तस्वीर शेयर नहीं की, जिसमें उनके बच्चों का चेहरा दिखा हो.कपल अपने बच्चों की पूरी तरह से प्राइवेसी चाहते हैं. शायद यही वजह है कि उन्होंने भारत छोड़ लंदन में शिफ्ट होने जैसा बड़ा फैसला लिया है. 

 

ये भी पढ़ें- इस वजह से दूसरी बार प्रेग्नेंट हो गई थीं करीना कपूर, जब प्रेग्रेंसी का पता चला तो उड़ गए होश, सैफ का था ऐसा रिएक्श

Entertainment News in Hindi Virat Kohli latest-news Akaay Vamika Virat-Anushka Anushka Sharma daughter vamika Akaay Kohli Virat Kohli London House kohli anushka london kohli london kohli shifting to london
      
Advertisment