Kareena kapoor on second pregnancy: सैफ अली खान ने अमृता सिंह को तलाक देने के बाद साल 2012 में करीना कपूर को अपना हमसफर बनाया था.दोनों ने 16 अक्टूबर 2012 को शादी रचाई. लेकिन शादी के बंधन में बंधने के लिए ना तो उन्होंने मुस्लिम धर्म के हिसाब से निकाह किया और ना ही हिंदू रीति-रिवाजों से फेरे लिए. बल्कि सैफ और करीना ने कोर्ट मैरिज की. वहीं शादी के 4 साल बाद करीना-सैफ बेटे तैमूर के पैरेंट्स बने.
शादी के 4 साल बाद पहली बार मां बनीं करीना
तैमूर अली खान का जन्म 20 दिसंबर साल 2016 को हुआ था. सैफ अली खान और करीना कपूर खान का बेटा तैमूर अली खान जन्म के बाद से ही लगातार सुर्खियों में बना रहा है. पहले तो तैमूर के नाम को लेकर बहुत ज्यादा विवाद हुआ, इसके बाद तैमूर अपनी क्यूटनेस की वजह से लाइमलाइट में रहने लगें. वहीं इसके बाद करीना कोविड के दौरान दोबारा प्रेग्नेंट हो गईं. हालांकि करीना ने दूसरी प्रेग्नेंसी का प्लान भी नहीं बनाया था, ये बस कोविड में हर समय सैफ के साथ रहने की वजह से हुआ. इसका खुलासा करीना ने खुद अपने हालिया इंटरव्यू में किया है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि जब ये बात उन्होंने सैफ को बताई तो फिर उनका क्या रिएक्शन था.
दूसरी प्रेग्नेंसी से हुई हैरान
करीना कपूर ने बताया है कि जब उन्हें कोविड के दौरान प्रेग्नेंसी का पता चला तो हैरान हो गई. उन्होंने सोचा कि अब वह अपनी फिल्म कैसे पूरी करेंगी. वह उस समय आमिर के साथ फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग कर रही थीं. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि- 'हे भगवान, हम इस फिल्म के बीच में हैं और मुझे आमिर को फोन करके बताना है कि यह कोविड है, और हम फिल्म की 50 से 60 प्रतिशत शूटिंग पूरी कर चुके हैं और मैं प्रेग्नेंट हूं.'
सैफ का था ऐसा रिएक्शन
इसके बाद करीना ने कहा कि जब सैफ को ये बात पता चली तो उन्होंने मेरी तरफ देखा और कहा, 'मुझे लगता है कि यह आमिर है, और आपको उसे बताना चाहिए. हम ऐसी स्थिति में फंस गए हैं, जहां हमें नहीं पता कि यह लॉकडाउन कब खुलेगा. सैफ ने आगे कहा, 'मेरा मतलब है, चीजें होती रहती हैं' हम डेढ़ साल से घर पर हैं और हमारे पास काम नही था, आप जानते हैं' डरो मत' फोन उठाओ.'
आमिर ने कही थी ये बात
इसके बाद करीना ने बताया कि सैफ के कहने पर उन्होंने फोन उठाया और आमिर को काॅल किया और कहा 'मैं एक मां हूं और मैं अपना दूसरा बच्चा चाहती हूं' तो क्या मुझे माफी मांगनी चाहिए? मुझे भी नहीं पता.' करीना ने बताया कि आमिर ने उनकी बात सुनते ही खुशी जताई और कहा कि 'मैं तुम्हारे लिए बहुत खुश हूं' मैं तुम्हारा इंतजार करूंगा, जो कुछ भी करना होगा, हम इसे पूरा करेंगे.'
ये भी पढ़ें- इतना सस्ता सूट पहन करीना कपूर ने दिखाया नवाबी ठाठ, PAK डिजाइनर इस कुर्ता सेट की कीमत जानकर होंगे हैरान