अनुष्का-विराट के बेटे अकाय कोहली ने बड़े-बड़े स्टार्स को किया फेल, छोटी सी उम्र में ही बना डाला ये रिकार्ड

Virat-Anushka son Akaay kohli: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के बेटे अकाय ने छोटी सी उम्र में कमाल कर दिखाया है. दोनों के बेटे ने कुछ ऐसा कर दिखाया है, जिसकी वजह से बाकी स्टारकिड्स पीछे छूट गए हैं. ऐसे में इस वक्त हर तरफ अकाय की ही चर्चा हो रही है.

Virat-Anushka son Akaay kohli: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के बेटे अकाय ने छोटी सी उम्र में कमाल कर दिखाया है. दोनों के बेटे ने कुछ ऐसा कर दिखाया है, जिसकी वजह से बाकी स्टारकिड्स पीछे छूट गए हैं. ऐसे में इस वक्त हर तरफ अकाय की ही चर्चा हो रही है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project (35)rger

अकाय ने बना डाला ये रिकार्ड

Virat-Anushka son Akaay kohli: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा बॉलीवुड के पसंदीदा कपल हैं. दोनों की जोड़ी को लोग काफी पसंद करते हैं. बॉलीवुड और क्रिकेट का ये जोड़ी बेमिसाल कॉम्बो है. दोनों जब भी कहीं स्पाॅट होते हैं छा जाते हैं. वहीं कपल के बच्चे भी अक्सर चर्चा में बने रहते हैं. जब कपल को बेटी वामिका हुई थी, तब वह लंबे समय तक लोगों के बीच अपने नाम की वजह से छाई रही थीं. लेकिन वामिका से भी ज्यादा लोगों के बीच उनके छोटे भाई अकाय की चर्चा होती है. जिस दिन विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने अपने बेटे के नाम का एलान किया उस दिन मानों सोशल मीडिया पर तूफान आ गया. 

Advertisment

सोशल मीडिया सनसनी बने अकाय

अनुष्का ने अपने पोस्ट में बताया कि उन्होंने 15 फरवरी को बेटे को जन्म दिया. ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इसी के साथ ही विरुष्का के बेटे का नाम भी सोशल मीडिया पर छा गया था. इस अनाउंसमेंट के बाद से ही सोशल मीडिया पर विराट और अनुष्का के बेटे अकाय के नाम की खूब चर्चा हो रही थी. पैदा होते ही अकाय सोशल मीडिया सनसनी बन गए. जन्म के लगभग 10 महीने के बाद भी अभी तक उनकी एक तस्वीर भी सामने नहीं आई है, लेकिन उनके नाम के कई फैन पेज और फेक अकाउंट इंस्टाग्राम पर बन गए हैं.  

विराट-अनुष्का के बेटे ने बनाया ये रिकार्ड

वहीं अकाय का नाम सामने आने के बाद हर कोई अकाय शब्द का मतलब ढूंढने में लग गया था. ऐसे में अनुष्का के बेटे अकाय का नाम का मतलब गूगल पर इतना सर्च किया गया कि इसने गूगल के साल 2024 के सर्च में इसने दूसरे नंबर पर अपनी जगह बनाई है. अकाय का नाम का मललब मीनिंग कैटेगरी में दूसरे नंबर पर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अकाय संस्कृत भाषा से लिया गया है, जिसका मतलब बेहद खास है. संस्कृत में अकाय का अर्थ है जिसका कोई निश्चित आकार न हो, जो निराकार हो. हिन्दू धर्म में 'भगवान शिव' को निराकार माना जाता है. 

ये भी पढ़ें- सिद्धार्थ शुक्ला की याद में तड़पी शहनाज गिल! एक्ट्रेस के पोस्ट ने किया फैंस को हैरान

Entertainment News Virat Kohli latest-news Anushka sharma मनोरंजन की खबरें anushka sharma and virat kohli son अकाय नाम का मतलब क्या है अकाय नाम का मतलब हिंदी में क्या होता है google search Akaay Kohli अकाय कोहली virat kohli son akaay Anushka Sharma son akaay Virat Kohli Son Anushka Sharma Son google search year 2024
      
Advertisment