सिद्धार्थ शुक्ला की याद में तड़पी शहनाज गिल! एक्ट्रेस के पोस्ट ने किया फैंस को हैरान

Shehnaaz gill remembered sidharth shukla: 'बिग बॉस 13' के विनर अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला की आज 12 दिसंबर को बर्थ एनिवर्सरी है. इस मौके पर शहनाज गिल ने उन्हें याद करते हुए एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है, जिसे देख लोग हैरान नजर आ रहे हैं.

Shehnaaz gill remembered sidharth shukla: 'बिग बॉस 13' के विनर अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला की आज 12 दिसंबर को बर्थ एनिवर्सरी है. इस मौके पर शहनाज गिल ने उन्हें याद करते हुए एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है, जिसे देख लोग हैरान नजर आ रहे हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project (34)rtbhrtbhtr

Shehnaaz gill remembered sidharth shukla: बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला ने अपनी परफॉर्मेंस से सबका दिल जीता था. सिद्धार्थ इसके बाद ओटीटी पर भी छाने लगे थे और उन्हें फिल्में भी ऑफर हुईं. जब करियर अच्छा चल रहा था तभी अचानक काल के गाल में समा गए. खुद को फिट रखने वाले स‍िद्धार्थ का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह सिर्फ 40 साल के थे. उनके निधन की खबर से परिवार या सिर्फ इंडस्ट्री के लोग ही नहीं फैंस भी हैरान थे. कोई इस खबर पर यकीन नहीं कर पा रहा है.

सिद्धार्थ की मौत का लगा था सदमा

Advertisment

सिद्धार्थ अब भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके किस्से आज भी अक्सर खबरों में बने रहते हैं. उनका अभिनय, पर्दे पर अंदाज, दोस्ती यारियां और शहनाज गिल के साथ उनकी प्रेम कहानी, हर याद फैंस के बीच जिंदा है.शहनाज और सिद्धार्थ की मुलाकात रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' में हुई थी. शो के दौरान दोनों की दोस्ती गहरी होती गई और फिर दोनों एक-दूसरे के करीब आते गए. शो खत्म होनों के बाद भी दोनों अक्सर साथ में दिखाई देते हैं.दोनों एक-दूसरे सो बहुत प्यार करते थे. ऐसे में जब सिद्धार्थ शुक्ला की अचानक मौत हो गई तो शहनाज सदमे में चली गई थीं. उन्हें इस गम से उबरने में बहुत समय लगा. भले ही अब वह अपनी जिंदगी में काफी आगे बढ़ गई हैं, लेकिन वह सिद्धार्थ शुक्ला को भूल नहीं पाई हैं. 

बर्थ एनिवर्सरी पर शहनाज ने किया याद

MixCollage-12-Dec-2024-12-09-PM-2673

सिद्धार्थ शुक्ला की आज 12 दिसंबर को बर्थ एनिवर्सरी है. इस मौके पर शहनाज गिल ने एक बार फिर उन्हें याद करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है, जो चर्चा में है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी में 12:12 लिखा है, हालांकि इसका मतलब एक्ट्रेस ने साफ नहीं किया है. लेकिन पोस्ट को देख फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि शहनाज ने ये सिद्धार्थ के लिए ही लिखा है. ये देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि शहनाज आज भी सिद्धार्थ शुक्ला को बहुत मिस करती हैं. 

ये भी पढ़ें- लव-कुश इकलौती बहन सोनाक्षी सिन्हा की शादी में क्यों नहीं हुए शरीक? शत्रुघ्न सिन्हा ने किया खुलासा बोले- 'वे अभी...'

Entertainment News latest-news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें एंटरटेनमेंट न्यूज sidharth shukla Shehnaaz Gill shehnaaz gill sidharth shukla Bigg Boss Sidharth Shukla Shehnaaz gill remembered sidharth shukla
Advertisment