/newsnation/media/media_files/2026/01/30/anuhska-virat-2026-01-30-09-37-28.jpg)
Anuhska-Virat Photograph: (Anuhska-Virat (Instagram))
Anushka Sharma Net Worth: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं, लेकिन वो सोशल मीडिया से तगड़ी कमाई करती है. इस बीच एक्ट्रेस के पति क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) का इंस्टाग्राम अकाउंट देर रात अचानक गायब हो गया था और करीब 8 घंटे के बाद वापस से एक्टिवेट हुआ. ऐसे में जानते हैं कि अनुष्का शर्मा अपने पिता विराट के मुकाबले सोशल मीडिया से कितनी कमाई करती हैं. साथ ही एक्ट्रेस की नेटवर्थ भी जानते हैं-
सोशल मीडिया से कितना कमाती हैं अनुष्का?
विराट कोहली इंस्टाग्राम पर इंडिया के सबसे ज्यादा फॉलोवर्स सेलेब्स में से हैं. ऐसे में क्रिकेटर सोशल मीडिया से तगड़ी कमाई करते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट अपने एक पोस्ट के लिए 8 से 14 करोड़ रुपये चार्च करते हैं. वहीं, विराट के मुकाबले अनुष्का की कमाई बेहद कम है. अनुष्का एड और प्रमोशन से करीब 95 लाख रुपये चार्ज करती हैं. ऐसे में दोनों की सोशल मीडिया की कमाई पर जमीन-आसमान का फर्क है.
अनुष्का शर्मा की कितनी है नेटवर्थ?
बता दें, अनुष्का शर्मा एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ प्रोड्यूस भी हैं. हालांकि वो लंबे समय से फिल्मों में एक्टिव नहीं हैं. लेकिन इसके बावजूद भी अनुष्का तगड़ी कमाई करती हैं और टाइम्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस की कुल नेटवर्थ 255 करोड़ रुपये है. अनुष्का फिल्मों, एड, अपने क्लोदिंग ब्रांड नुश और प्रोडक्शन कंपनी क्लीन स्लेट फिल्म्ज के जरिए कमाई करती हैं. अनुष्का के पास मुंबई के वर्ली में 9 करोड़ रुपये का एक फ्लैट और दिल्ली में एक घर भी है. वहीं, पति विराट के साथ मिलाकर एक्ट्रेस के पास अलीबाग में दो प्रॉपर्टी हैं, जिनकी कीमत 19 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें- Dhurandhar OTT Release: ओटीटी पर 'धुरंधर' देखकर फैंस हुए निराश, जानें क्यों बोल रहे 'मूड खराब कर दिया'?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us