Dhurandhar OTT Release: ओटीटी पर 'धुरंधर' देखकर फैंस हुए निराश, जानें क्यों बोल रहे 'मूड खराब कर दिया'?

Dhurandhar OTT Release: रणवीर सिंह की धुरंधर आखिरकार ओटीटी पर रिलीज हो गई है. लेकिन फिल्म देख फैंस निराश हो गए हैं, ऐसा क्यों... चलिए जानते हैं.

Dhurandhar OTT Release: रणवीर सिंह की धुरंधर आखिरकार ओटीटी पर रिलीज हो गई है. लेकिन फिल्म देख फैंस निराश हो गए हैं, ऐसा क्यों... चलिए जानते हैं.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Dhurandhar 2

Dhurandhar 2 Photograph: (Jio Studios)

Dhurandhar OTT Release: रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की स्पाई थ्रिलर फिल्म धुरंधर पिछले साल 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिर पर इसने गर्दा उठा दिया था. फिल्म लंबे समय तक सिनेमाघरों में टिकी रहने के बाद अब आखिरकार ओटीटी पर रिलीज हो गई है. 30 जनवरी को धुरंधर नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की गई और रात 12 बजे से अब तक कई फैंस इसे देख चुके हैं. लेकिन फिल्म देख लोग निराश हो रहे हैं. ऐसा क्यों, चलिए जानते हैं.

Advertisment

'धुरंधर' के OTT पर देख फैंस क्यों हुए निराश?

धुरंधर को ओटीटी पर देखने के लिए फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. लेकिन जैसे ही फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की गई तो लोग निराश नजर आए. दरअसल,  'धुरंधर' को ओटीटी रिलीज से पहले सेंसर बोर्ड प्रोसेस से गुजरना पड़ा, जिस वजह से फिल्म को A (एडल्ट) रेटिंग दी गई है. ऐसे में  फिल्म के कुछ डायलॉग और अभद्र भाषा को म्यूट कर दिया गया है और फिल्म में से टोटल 10 मिनट का सीन कम किया गया है. ऐसे में फैंस सोशल मीडिया पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. 

सोशल मीडिया पर फैंस ने निकाला गुस्सा

Dhurandhar (21)
Dhurandhar Photograph: (Netflix (x))

धुरंधर को ओटीटी पर देखने के बाद निराश होकर एक यूजर ने लिखा- '10 मिनट क्यों कट कर दिए.' दूसरे ने लिखा- 'मूड खराब कर दिया', तीसरे यूजर ने लिखा- 'बेहद ही निराश कर दिया.' वहीं एक ने तो ये तक कह दिया कि- 'क्या हम आपको 5 साल के बच्चे लग रहे हैं? इस एप पर मौजूद हर इंसान 18 साल से ज्यादा का है. इतने कट और सेंसर के साथ फिल्म देखने का क्या मतलब.' वहीं, बता दें कि अब धुरंधर के ओटीटी पर रिलीज होने के बाद फिल्म के मेकर्स  'धुरंधर पार्ट 2' की तैयारी कर रहे हैं. ये फिल्म19 मार्च को रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें- Border 2 BO Collection Day 7: एक हफ्ते में ही बॉर्डर 2 ने मचा डाला धमाल, बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ पार

Ranveer Singh dhurandhar
Advertisment